अजमेर / राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास एवं फिजियोरिट्स रिहेबिलिटेशन एण्ड हैल्थ केयर सेन्टर दिल्ली के संयुक्त तŸवाधान में बोटोक्स के महŸव एवं फिजियोथैरेपी में कोम्बिनेशन थैरेपी पर एक दिवसीय कैम्प एवं संगोष्ठी (सी.एम.ई) आयोजित की गई जिसमें डॉ. रितिका भारद्वाज ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में सेरेब्रल पाल्सी एवं ऑटिज्म जैसी बिमारियों के लिए बोटोक्स थैरेपी और फिजियोथैरेपी का महŸव बताया।
जिसे फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. विकास शर्मा और डॉ रेणु सैनी ने राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया। कैम्प के दौरान कुल 50 अभिभावको ने बोटोक्स के महŸव की जानकारी ली और अपने बच्चों के लिए उचित परामर्श प्राप्त किया।