हिंदूवादी संगठनों ने फूंका मनमोहन सिंह का पूतला

VHP01अजमेर। केंद्र सरकार द्वारा साम्प्रदायिक हिंसा बिल को लाने के विरोध में बुधवार को अजमेर में हिंदूवादी संगठनो ने कड़ा विरोध प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप कर इस बिल को तत्काल रोके जाने कि मांग की है। बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् और शिवसेना के कार्यकताआंे ने आज कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारे लगाए और साम्प्रदायिक हिंसा ओर लक्षित हिंसा अधिनियम बिल का विरोध किया। ज्ञापन देने जा रहे कार्यकर्ताआंे को रोकने के कारण उनकी पुलिसकर्मियों से हल्की झड़प भी हो गई। विश्व हिंदु परिषद के महामंत्री शशि प्रकाश इंदौरियां ओर शिवसेना जिला प्रमुख मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि उक्त बिल बहुसंख्यक हिंदु समाज के ही विरूद्ध नही बल्कि देश की एकता ओर अंखडता को खत्म करने वाला है। यह जनमानस की आवाज को कुचल ने का एक तरफा कानून है। इसलिये इसे पारित होने से रोकना चाहिये। अन्यथा देशभर में प्रचंड आंदोलन शुरू हो जायेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।

error: Content is protected !!