खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

kekri samacharकेकड़ी। शहर के कोटा रोड़ पर स्थित इ6मानुअल मिशन सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल में शनिवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, स्पून रेस, सेक रेस, थ्री लेग रेस, चेयर रेस, लोंग ज6प, इन एवं आऊट, बिन्दी लगाओं, खो-खो, वालीबाल, कबड्डी एवं क्रिकेट शामिल थी। स्कूल के संस्थापक विचित्र सुन्ना ने बताया कि 100 मीटर रेस जूनियर वर्ग में सुहानी प्रथम, विदिशा पांडे द्वितीय रही, स्पून रेस में जूनियर वर्ग मेें याग्रिक प्रथम, अरविन्द द्वितीय रहे, सेक रेस में कनिष्ठ वर्ग में सुहाना प्रथम, मुस्कान न्याती द्वितीय रही, थ्री लेंग रेस सीनियर वर्ग में छात्रा लुबना हुसैन, शिवानी द्वितीय रही तथा चेयर रेस मेें जूनियर वर्ग में मनस्वी प्रथम, अनुष्का चौधरी द्वितीय रही एवं सीनियर वर्ग में दीपा भगतानी प्रथम, आकृति जैन द्वितीय रही, लोग जम्प सीनियर वर्ग में मोहसिन प्रथम, केशन पारीक द्वितीय रहे, इन आऊट जूनियर वर्ग मेें अरबाज प्रथम, उज्जवल जैन द्वितीय रहे एवं सीनियर वर्ग में साक्षी बालानी प्रथम, मनीषा राठी द्वितीय रही, बिन्दी लगाओं प्रतियोगिता में वैभव सोनी प्रथम, आरोही सेन द्वितीय , एलकेजी मेें रोहित शर्मा प्रथम, सहज लोढ़ा द्वितीय, एचकेजी मेें आरूष प्रथम प्रिंसी द्वितीय रहे। उन्होंने बताया कि खो-खो में दीपा एवं पार्टी, बालीवाल में श्रेयांस मोदी टीम, क्रिकेट मेें ओमप्रकाश टीम विजेता रही तथा कबड्डी में सीनियर वर्क में ओम प्रकाश टीम, जूनियर वर्ग में केशव पारीक टीम विजेता रही। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार 23 दिसम्बर को प्रात: साढ़े 9 बजे कोर्ट परिसर से क्रिसमस रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

स्टेट ओपन स्कूल की समस्या समाधान कक्षाएं 25 दिसम्बर से
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25 दिसम्बर से 8 जनवरी तक ओपन बोर्ड की समस्या समाधान कक्षाऐं आयोजित होंगी। केन्द्र प्रभारी एवं प्रधानाचार्य भोजूराम मीणा ने बताया कि कक्षा 8 के जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन इस सत्र में हुआ उनका 15 दिवसीय व्यक्तिगत सम्पर्क शिविर 15 दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर प्रात: साढ़े 10 बजे से सायं साढ़े 4 बजे तक रहेगा।

विजयवर्गीय समाज आज करेगा विधायक गौतम का अभिनंदन
विजयवर्गीय समाज केकड़ी द्वारा रविवार को सायं 4 बजे माणक चौक स्थित विजयवर्गीय भवन में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम का स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!