दरगाह में वाजपेयी जी के लिए दुआ मांगी

DSC_7396पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थता के लिये अजमेर में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिष्ती की दरगाह में भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से चादर चढा कर दुआ मांगी गयी।  चादर चढाते हुये अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेष उपाध्यक्ष इब्राहिम फखर, भा.ज.पा. के प्रदेष उपाध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, अजमेर के भा.ज.पा. विधायक श्रीमती अनिता भदेल, श्री वासुदेव देवनानी, “ाहर ज़िला अध्यक्ष श्री रासा सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष षिव “ांकर हेडा, जिला महामंत्री कैलाष कच्छावा, मोर्चे के “ाहर अध्यक्ष “ाफी बक्ष, नगर परिशद के पूर्व सभापति श्री सुरेंद्र सिंह “ोखावत, जिला प्रचार मंत्री श्री कंवल प्रकाष, नगर पार्शद श्री संपत सांखला एवं अल्पसंख्यक मोर्चे के सैयद अब्दुल बारी, अबरार अहमद, श्रीमती ईषरत परवीन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।
जियारत के पष्चात् अजुंमन सैयद जादगान के वरिश्ट उपाध्यक्ष, हाजी सैयद कलीमुद्दीन, व हाजी सैयद नाजमुद्दीन ने अजुंमन की तरफ से सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
सैयद इब्राहिम फखर
9414007613
error: Content is protected !!