डांस अजमेर डांस : ग्रुप सी प्रथम पुरस्कार पूजा मोहनानी को

IMG_9397IMG_9125IMG_9074अजमेर। स्वामी काम्पलेक्स में वेलकम 2014 बॉय बॉय 2013 के उपलक्ष्य में नववर्ष के आगमन व बीते वर्ष की विदाई में ’’डांस अजमेर डांस’’ के ग्रुप सी में 16 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवक युवतियों ने फिल्मी गानों पर प्रस्तुतियां दी। युवक युवतियों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। ग्रुप सी का प्रथम पुरस्कार पूजा मोहनानी, द्वितीय अमृता जोशी, तृतीय रवि कुमार तथा अच्छी प्रस्तुतियां को भी सांत्वना पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें तेनज़िन, आयुष, इश्तिा कर्नावट, विकास गुरनानी, योगेश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक ने किया। कार्यक्रम के जज नेहा शर्मा ओर रोहित रहे।
31 दिसम्बर को ईटस् एण्ड ऐन्जॉय, चाईनिस फुड फेस्टीवल व 01 जनवरी 2014 को न्यू ईयर सेलिब्रेशन रसोई रेस्टोरेन्ट में कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।
कंवल प्रकाश
सी.एम.डी
स्वामी समुह
9829070059
error: Content is protected !!