भाजपा व मोदी सेना ने फूंका पीएम का पुतला

04-01-14केकड़ी। भारतीय जनता पार्टी व मोदी सेना ने शनिवार को यहां देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नरेन्द्र मोदी के लिये दिये गये बयान को लेकर मनमोहन सिंह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने यहां मनमोहन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तीनबत्ती चौराहे पर उनका पुतला भी जलाया। इससे पूर्व कार्यकर्ता शहर के घण्टाघर पर एकत्रित हुए। यहां क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौत्तम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह एक असफल प्रधानमंत्री साबित हो चुके हैं जिन्हे मोन सिंह कहा जाना गलत नहीं होगा,इनके कार्यकाल में सरकार हर मोर्चे पर विफल रही और भ्रष्टाचार व महंगाई का बोलबाला रहा,ये सिर्फ सोनिया गांधी के इशारों पर ही कार्य करते रहे,उन्होने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नरेन्द्र मोदी के लिये जो बयान दिया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसके बाद घण्टाघर से मनमोहन सिंह के पुतले की शवयात्रा प्रारंभ हुई जो अजमेरी गेट होते हुए तीन बत्ती चौराहे पहुंची जहां नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओ ने मनमोहन सिंह के पुतले को आग के हवाले किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,मोदी सेना के हिमांशु वर्मा,आलोक राठी,दिपेन्द्र शक्तावत,आनंद सोनी,पीयूष जैन,नवरतन राठी,वैभव धूपिया,सतीश रांटा,अविनाश विजय,उत्कर्ष पारीक,प्रशांत जैन,सुमित धुपिया,विकास टहलानी,बंटी चोरडिया,मयंक न्याती,दीपक सोनी,अनिरूद्ध माहेश्वरी,आकाश गंगवाल,अंकित मित्तल,भाजयुमो शहर अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,देहात अध्यक्ष मनोज कुमावत,पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा,राजेन्द्र विनायका,राजवीर हावा,रामबाबू सागरिया,रफीक मंसूरी,महेश बोयत,कपिल विजय,प्रियंक दाधीच,मुकेश विजय,रामपाल चोहान,महेश नायक सहित अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थि थे।
गौरतलब हैं कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि वे प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो देश के लिये घातक साबित होगें। मनमोहन सिंह के बयान के बाद से ही भाजपा द्वारा इसकी कड़ी प्रतिक्रियाऐं आ रही हैं।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!