अभिभाषक संघ ने किया गौतम का अभिनंदन

06-01-14 - 306-01-14 - 4केकड़ी। केकड़ी में सोमवार को अभिभाषक संघ के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में बार एवं बैंच का नववर्ष स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न गौतम का बार एसोसिएशन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। समारोह में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केकड़ी कोर्ट परिसर में आस पास के क्षेत्र से आने वाले पक्षकारों को होने वाली असुविधाओं जिनमें मुख्य समस्या केकड़ी न्यायालय परिसर में रिकॉर्ड रूम का अभाव तथा क्षेत्र की उपखण्ड अधिकारी की अपिलांट एसीएम कोर्ट की केकड़ी मेें आवश्यक्ता तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अस्पृश्यता निवारण अधिनियम तथा पारिवारिक न्यायालय के अधिकार केकड़ी स्थिति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट को राज्य सरकार से दिलवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मौजूद विशिष्ट अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद गुप्ता तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग कमल लोहिया ने कहा कि बार एवं बैंच एक ही गाड़ी के दो पहिए है, इनमें बेहतर सामंजस्य कायम कर निष्पक्ष एवं त्वरित न्याय की अवधारणा के अधिकतम परिणाम हासिल किए जा सकते है। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने अधिवक्ताओं की परेशानियों व समस्याओं से विधायक को अवगत कराया तथा चौधरी ने विधायक के समक्ष केकड़ी में बंदी गृह की महति आवश्यक्ता बताई। इस मौके पर एडीशनल एसपी लक्ष्मणदास स्वामी, अभिभाषक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, हेमंत जैन, मनोज आहूजा, अनुराग पाण्डे, घनश्याम वैष्णव, नवलकिशोर पारीक, पवन भाटी, सलीम गौरी, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ आदि वक्ताओं ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में कई अभिभाषक व उनके सहयोगी तथा न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।

पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
केकड़ी। केकड़ी नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मेें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर पूर्व विधायक डा. रघु शर्मा एवं प्रधान पुत्र शैलेन्द्र सिंह शक्तावत के खिलाफ पानी के अवैध कनेक्शन के मामले को झूंठा बताते हुए पुलिस में दर्ज कराए गए पानी चोरी के मामले को वापस लेने की मांग की है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटूलाल कुमरावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि राज्य के जल संसाधन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने राजनैतिक द्वेषता के चलते जलदाय विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाकर पूर्व विधायक रघु शर्मा व प्रधान पुत्र शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ पानी चोरी व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर अवैध कनेक्शन का मामला दर्ज कराया है। कांग्रेसजनों ने इस कृत्य की भत्र्सना करते हुए राज्यपाल से मुकदमा वापस लेने की मांग की है।इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, प्रवक्ता रतन पंवार, उपप्रधान छोटूराम गुजराल, रामेश्वर मुन्दड़ा, मोहम्मद सईद नकवी, भंवर सिंह राठौड़, कृषि मण्ड उपाध्यक्ष किशनगोपाल परेवा, पार्षद मुकेश जैन, जितेन्द्र बोयत, धनेश जैन, आत्माराम सैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!