विजेन्द्र चतुर्वेदी आकाषवाणी जयपुर-अजमेर पर

all india radioअजमेर / राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के सहायक निदेषक एवं सुपरिचित माउथऑर्गन वादक विजेन्द्र चतुर्वेदी की भेंटवार्ता गुरूवार 9 जनवरी, 2014 को प्रातः साढ़े आठ बजे आकाषवाणी जयपुर-अजमेर केन्द्र से प्रसारित होगी। पंद्रह मिनिट के इस कार्यक्रम में चतुर्वेदी ‘आधुनिक परिप्रेक्ष्य में सुखी परिवार के आधार‘ विषय पर अपनी वार्ता के साथ-साथ अपनी संगीत यात्रा के बारे में बताएंगे। कार्यक्रम के दौरान उनकी माउथऑर्गन पर बजाई गई विविध लोकप्रिय फिल्मी गीतों की धुनें भी प्रसारित होंगी।

error: Content is protected !!