श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग और मेकअप आर्टिस्ट विभाग में शनिवार को सप्त दिवसीय सेल्फ मेकअप कोर्स 2.0 का समापन हुआ । इस अवसर पर कोर्स में भाग लेने वाली महिलाओं और छात्राओं द्वारा सीखी गई मेकअप स्किल्स का प्रदर्शन किया गया। मेकअप आर्टिस्ट प्रशिक्षिका सुमन अग्रवाल द्वारा साड़ी ड्रेपिंग के कई तरीकों से लुक तैयार किया तथा इस अवसर पर “ट्रेडिशनल मेकअप लुक प्रतियोगिता “ का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर अंजली साहू, द्वितीय स्थान पर निकिता दगदी तथा तृतीय स्थान पर निकिता रहीं । सप्त दिवसीय कोर्स में सहभागी हुई छात्राओं ने कॉलेज द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं को नारीशक्ति के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करवाया। सप्त दिवसीय कोर्स में प्रशिक्षण प्रियंका मंगरोला द्वारा दिया गया व सह प्रशिक्षण मेकअप आर्टिस्ट विभाग की नियमित छात्रा क्रमशः आरती बागरेचा, रेशमा कुमावत, रूबीना, याशिका भोजवानी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का संचालन पूजा कांजानी ने किया।
