रंगरेज मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

08-01-14 - 4केकड़ी। कौम रंगरेजान वेलफेयर सोसायटी एवं इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी केकड़ी के तत्वावधान में रंगरेज मुस्लिम समाज का प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को यहां जयपुर रोड़ पर स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित हुआ। स6मेलन में 66 जोड़ों ने निकाह कबूल कर एक दूसरे को अपना हमसफर बनाया। स6मेलन में मौलाना महमूद रजवी और मौलाना इब्राहिम ने निकाह की रस्म आदा करवाई। बुधवार को सुबह से ही रंगरेज समाज के दुल्हा एवं दुल्हन पक्ष के लोग सम्मेलन स्थल मण्डी परिसर में एकत्र होने लगे। दोपहर 2 बजे सामुहिक रूप से निकाह सम्पन्न होने के बाद आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। समारोह के प्रारम्भ में इज्तिमाई शादी सम्मेलन के सदर पीर मोहम्मद, नायब सदर अब्दुल गफ्फार खवास, जानी मोहम्मद, सैकेट्री इबगाल हुसैन एडवोकेट आदि पदाधिकारियों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम का साफा बंधा एवं माल्यार्पण कर इस्तकबाल किया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सामूहिक विवाह स6मेलनों से जहां समाज के लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं तो वहीं इससे परिवार पर आर्थिक भार भी कम आता हैं जिससे आर्थिक रूप से वे मजबूत होते हैं। इसके साथ ही गौ8ाम ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिये कौम के लोगों से आव्हान किया कि वे सोच समझ कर अपने वोट का प्रयोग करें,अपना प्रतिनिधि ऐसा चुने जो उनका भला सोचता हो किसी के बहकावे में ना आये। इस अवसर पर नवविवाहित जोडो को विधायक गौतम ने पांच-पांच सौ रूपये भेंट स्वरूप प्रदान किए। कमेटी सैकेट्री इकबाल हुसैन ने बताया कि सम्मेलन में निकाह करने वाले सभी जोड़ों को करीब 40 हजार रूपये के उपहार भेंट किए गए है। सामुहिक विवाह सम्मेलन मेें केकड़ी शहर सहित आप-पास के गांवों तथा अन्य जिलों से आए रंगरेज समाज के हजारों लोग मौजूद थे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!