“आम आदमी पार्टी अजमेर” ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकर्त्ता कीर्ति पाठक ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जाग्रति यात्रा खवाजा मोइनिद्दीन चिश्ती की दरगाह से शुरू की। इस यात्रा का उद्देश्य जनता में आम आदमी पार्टी के प्रति जाग्रति उत्पन करना और जनता को अपने अधिकारो के प्रति सजग करना है। यह यात्रा दरगाह अजमेर से शुरू होकर दिल्ली गेट, नया बाजार, गांधी भवन होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहे पर समाप्त की गयी इस यात्रा में आम आदमी ने बाद चढ़कर हिस्सा लिया।
समापन के समय रेलवे स्टेशन चौराहे पर आम आदमी को शपथ दिलायी गयी कि…
“ना में रिश्वत दूंगा ना में लूंगा।
ना में भ्रष्टाचार करूँगा ना में करने दूंगा।
मेरा वोट में दारु व् पैसे में नहीं बेचूंगा।
मेरा वोट अमूल्य है सोच समझ कर सही आदमी को वोट करूँगा।”
इस यात्रा के साथ ही पुरे भारत वर्ष में मै भी आम आदमी नाम से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे “अजमेर से 300 लोगो ने व् पुष्कर से 100 लोगो ने 2 घंटे” में सदस्यता ग्रहण की। जाग्रति यात्रा का अगला चरण कल दिनांक 12-01-2014 को पुष्कर में ब्र्ह्मा जी के मंदिर से प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगी जो की पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में जायेगी और सदस्यता अभियान चलाएगी।
जाग्रति यात्रा में कीर्ति पाठक, दीपक गुप्ता, मोंटी राठोड, नील शर्मा, देवेन्द्र, सरस्वती चौहान, मुकेश भाकरु, जयश्री शर्मा, उस्मान अली, नासिर, हाजी इफतिहार चिश्ती दिनेश गोयल, पवन चौहान इत्यादि उपस्थित थे।