माँ का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

badmer thumbबाड़मेर / सरहदी जिले बाड़मेर के सांवलोर ग्राम पंचायत के मेघवालो कि धनि में शनिवार सुबह एक कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ कि हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया मेघवालो कि धनि निवासी चीमा राम पुत्र दीपाराम शराब के नशे में धुत था। जिसके चलते उसकी माँ नावली देवी ने उसे शराब पीने के कारन टोंका तो वह झगड़े पर उतारू हो गया। नशे में धुत चिमाराम में लाठी उठाकर माँ के सर पर वार कर दिया जिसके कारन नावली देवी कि मौत हो गयी। घटनाक्रम कि जानकारी मिलाने पर बाड़मेर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा तफसीस कर चिमाराम को गिरफ्तार कर लिया। चिमाराम नावली देवी का तीसरे नंबर का सबसे छोटा बेटा था।

मायड़ भाषा महासम्मेलन रविवार को सिवाना में 
सिवाना. अखिल भारतीय राजस्थानी  भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक  राजस्थानी मोटियार परिषद सिवानाकी ओर से 12 जनवरी को मायड़ भाषा महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सिवाना मोटियार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र जांगिड़ ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलवाने क लिए चलाए जा रहे अभियान से आमजन को जोडऩे के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में नवनिर्वाचित विधायक हमीरसिंह भायल का अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदनसिंह भाटी, जिला संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह, जिलाध्यक्ष रिड़मलसिंह दांता, जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश पुरोहित , जिला महामंत्री भंवरलाल जेलिया, जिला महासचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी , महेश ददानी, जितेंद्र छंगाणी, सचिव अनिल सुखानी, मोटियार परिषद के प्रदेश मंत्री रमेशसिंह इंदा, चिंतन परिषद के जिलाध्यक्ष रमेश गौड़ ,सचिव अब्दुल रहमान ,अशरफ अली सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में कल्याणसिंह दाखां, भीखदान चारण, चिंतन परिषद बालोतरा अध्यक्ष राजेंद्रसिंह कंवरली, सालगराम परिहार सहित बड़ी संख्या में राजस्थानी भाषा प्रेमी भाग लेंगे। संगठन के ब्लॉक संरक्षक सुरेंद्रसिंह भायल के निर्देशन में ब्लॉक महामंत्री प्रकाश सोनी, नगर अध्यक्ष महेंद्र परिहार, सुधीर शर्मा, शौकत अली, सुरेंद्र वैष्णव, अमित शर्मा, पुखराज दहिया, नवीन शर्मा, रज्जाक जौया, मीठालाल मेघवाल, पियुश सारस्वत, नितेश शर्मा, विकास सोनी, पियूष श्रीमाली, विष्णु वैष्णव, हुसैन पठान सहित कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

chandan singh bhati 
error: Content is protected !!