षिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ का स्वागत किया जायेगा

kalicharan saraafअजमेर।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के षिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ के बुधवार दिनांक 15 जनवरी को अजमेर पहुचने पर  भाजपा अजमेर द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा । भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि षिक्षा मंत्री श्री सराफ प्रातः9.15 बजे जयपुर से अजमेर के लिए रवाना होकर प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस पहुचेंगे जहा पर शहर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,देहात जिलाध्यक्ष प्रों.बी.पी.सारस्वत विधायक श्रीमति अनिता भदेल,वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में भाजपा जिला व मण्डलों,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उनका स्वागत करेंगे।

error: Content is protected !!