“वन्यजीव बचाओ महारैली” में उमड़ा विश्नोई समाज

Peopleजोधपुर। जिले में वन्यजीवों के शिकार की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सोमवार को रातानाडा से कलक्ट्रेट तक “वन्यजीव बचाओ महारैली” का आयोजन किया गया। बिश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था की ओर से आयोजित महारैली में विश्नोई समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों से पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।
सुबह रातानाडा स्थित विश्नोई धर्मशाला से आरंभ हुई महारैली पुलिस लाइन, राईका बाग पुलिया, पावटा चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचने पर प्रदर्शन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि महारैली के बाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिले के वन्यजीवों की सुरक्षा, हाल ही में कापरड़ा व बिरामी में हुए शिकार मामलों में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच व बिलाड़ा थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग आदि प्रमुख है।
सोमवार सुबह रातानाडा स्थित विश्नोई धर्मशाला में आयोजित सभा में रूडकली महंत शिवदास, रामेश्वरदास, स्वामी भानुप्रकाश, पूर्व पीसीसी सदस्य परसराम विश्नोई ने कापरड़ा शिकार प्रकरण की सीआईडी सीबी से जांच करवाने की मांग की। महारैली में संस्था के प्रदेश सचिव रामनिवास धोरू, लिखमाराम लोहमरोड, थानाराम खावा, ओमप्रकाश लोल, सरपंच जीयाराम सारण, जालेली सरपंच भंवरलाल गोदारा, पुखराज खेड़ी सहित बड़ी संख्या में विश्नोई समाज से जुड़े संगठनों के सदस्य मौजूद थे। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक सुनिल दत्त व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. नवदीप से मिलकर वन्यजीवों को बचाने के लिए ज्ञापन दिया।

सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई (धोरीमन्ना)
Mobile No.9967207809 / 9610311129
error: Content is protected !!