अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कहा कि बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई आदि आमजन से जुडी आधारभूत सुविधाओं के संबंध में आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए तत्पर रहना चाहिए। श्री गालरिया आज किशनगढ के सलेमाबाद एवं करकेडी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं का निस्तारण हेतु अधिकारियों को सूचित करे, जिससे अधिकारी उन्हें तुरंत राहत दिलवा सकें।
जिला कलक्टर ने सलेमाबाद ग्राम पंचायत के राजीव गांधी केंद्र में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याओं का विभागवार सुनकर उपस्थित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किए। सलेमाबाद की सरपंच श्रीमती बरजी देवी ने बताया कि सर्दी व शीतलहर के चलते इस बार किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, चना, जीरा, सरसो, जौ की फसल बरबाद हो गई है अत: किसानों को मुआवजा दिलवाया जाना चाहिए। जिस पर श्री गालरिया ने अधिकारियों को फसलों के नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित करते हुए उचित सहायता दिलाने की बात कही। रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों ने पेयजल की समस्या, कन्या पाठशाला में पेयजल की समस्या एवं खस्ताहाल सडकों की मरम्मत की मांग उठाई। उक्त सभी शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने संबंधी निर्देश प्रदान किए गए।
ग्राम पंचायत करकेडी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों ने चार दिनों में पानी देने एवं सप्लाई का समय तय नहीं होने की समस्या बताई। जिस पर श्री गालरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पानी की सप्लाई तीन दिन में करे तथा सप्लाई का समय भी तय करे साथ ही लाइनों में लीकेज की भी जांच करे। इसके अलावा ग्रामवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डाक्टर को नियुक्त करने की मांग भी की, जिससे प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को सुविधा मिल सके। जिस पर श्री गालरिया ने ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करने हेतु आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं उपखंड अधिकारी श्री प्रभातीलाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी श्री अमित कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कलक्टर श्री गालरिया ने पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाया
अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने आज अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की एक स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों की कक्षा में बैठकर उन्हें पढ़ाया, उनकी भाषा में बातचीत की, बच्चों से कई सवाल-जवाब किए।
श्री गालरिया ने आज प्रात: विद्यालय पर्यवेक्षण की सम्बलन योजना के तहत पंचायत समिति सिलोरा के पाटन ग्राम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, और लगभग 20 मिनट पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ बिताए। उन्होंने कक्षा में बैठकर बच्चों से हिन्दी, अंगे्रजी तथा गणित के सवाल पूछे और कॉपी में कराएं उसके पश्चात उन्होंने स्वयं ने और शिक्षकों से कॉपियों की जांच भी करवाई। उन्होंने शिक्षकों से बोर्ड में गणित के सवाल भी लिखवाएं और बच्चों से करवाएं।
जिला कलक्टर ने स्कूल में चल रही मिड-डे मिल योजना का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से उन्हें मिलने वाले खाने के बारे में पूछा, उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि जो छात्र दो चपाती से अधिक खाता है उसे अधिक चपाती उपलब्ध कराएं। किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री प्रभाती लाल जाट, सिलोरा विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच भी मौजूद थे।