रोड़ सैफेटी मोबाईल वेन द्वारा सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी

beawar samacharब्यावर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को ब्यावर में रोड़ सैफेटी मोबाईल वेन द्वारा ब्यावर में नगर परिषद कार्यालय के बाहर तथा चांग गेट पर सड़क सुरक्षा संबंधी मूवी का जनहित में निःशुल्क प्रदर्शन किया गया। लगभग 45 मिनट अवधि की इस फिल्म प्रदर्शन को राहगीरों सहित आम नागरिकों ने दत्तचित होकर देखा तथा सराहा।
जिला परिवहन अजमेर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार मोबाईल वेन को अजमेर से शुक्रवार सायंकाल इन्सटेक्टर आनन्द सिंह कानावत एवं सहायक मानसिंह रावत ब्यावर शहर में नगर परिषद कार्यालय के समीप पहुंचे तो राहगीरों सहित शहरवासी उत्सुकतावश देखनेे का उमड़ पडे। इस वैनपर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों व अन्य जनहितकारी बातांे का अंकन किया हुआ है। जब मोबाईल वैन से सड़क सुरक्षा से संबंधित मूवी फिल्म का प्रदर्शन शुरू किया गया तो लोगों का हुजूम बढ़ता रहा। मोबाईल वैन के इंसटेक्टर आनन्द ंिसंह कानावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत करीब 45 मिनट की मूवी प्रदर्शन के जरिये प्रमुख यातायात-चिन्हों , सूचनात्मक चिन्हों, सड़क पर चलने के अधिकार, शराब पीकर वाहन चलाने से होन वाली हानियों , सीट बेल्ट व हैलमेट की अनिवार्यता व उपयोगिता , हाईवे पर वाहन चलाने के तरीकों तथा सड़क सुरक्षा व यातायात शिक्षा एवं संबंधित महत्वपूर्ण नियम तथा सकर्तता के बारे में आमजन को बेहतरीन समझाईश की जा रही है। इसके साथही दर्शकों को 25 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह से संबंधित जनहित ज़ारी विभिन्न पैम्पलेट्स, फ्लेग्स तथा डीवीडी का निःशुल्क वितरण भी किया जारहा है ।
नगरपरिषद कार्यालय के बाहर होरहे मूवी प्रदर्शन नगर परिषद आयुक्त ओ0पी0धीधवाल तथा अन्य परिषद अधिकारियों के साथ ही जिला परिवहन कार्यालय ब्यावर प्रभारी इंसपेक्टर सत्येन्द्र सिंह शेखावत ने जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मोबाईल वैन ब्यावार शहर में चांग गेट पर मूवी प्रदर्शित करके आमजन को सडक सुरक्षा तथा यातायात नियमों की पालना हेतु जाग्रत किया।

error: Content is protected !!