उच्च स्तरीय सोच एवं लक्ष्य निर्धारित कर बढे़ आगे

beawar samacharब्यावर। निकटवर्ती ग्राम जस्साखेड़ा(जिला-राजसमंद) वासी एवं वैज्ञानिक प्रतिभा के धनी डॉ0 हरिसिंह ने गुरूवार को राजकीय पटेल सीनियर सैकण्ड्री विद्यालय ब्यावर का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य रामदेव चौधरी एवं पारी प्रभारी राजेन्द्र प्रजापति ने उन्हें विद्यालयी गतिविधियों संबंधी जानकारी प्रदान की तथा विद्यालय परिसर स्थित भौतिकी प्रयोगशाला, रसायन प्रयोगशाला एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन कराया। डॉ0 हरिसिंह ने विद्यालय के वातावरण को शिक्षार्जन की दृष्टि सराहनीय बताया और विद्यालयी विज़िट पुस्तिका में यह आशय का अंकन हस्ताक्षर करके किया।
इस मौके पर डॉ0 हरिंिसंह ने छात्रों को प्रेरक उदबोधन दिया। उद्बोधन में उन्होंने अपने जीवन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों से जुडे़ संस्मरण सुनाएं तथा छात्रों को जीवन में उच्च स्तरीय सोच एवं आत्म-विश्वास के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने का आह्वान किया। अंतमें प्रधानाचार्य रामदेव चौधरी द्वारा डॉ0हरिसिंह का आत्मिकता के साथ आभार प्रदर्शित किया गया।

सड़क सुरक्षा पर नगर स्तरीय प्रतियोगिता आज
ब्यावर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को राजकीय पटेल सीनियर माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में नगर स्तरीय प्रतियोगितायें आयोजित होगी। जिनमें नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रा-छात्रा भाग ले सकते हैं।
इस आशय की जानकारी प्रधानाचार्य रामदेव चौधरी ने दी। उन्होंने बताया िक 18 जनवरी को सडक सुरक्षा विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसके अतिरिक्त चित्राकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन का भी प्रयास है। उनके द्वारा नगर के प्रमुख सीनियर स्कूलों के संस्था-प्रधानांे से सूचित करते हुए प्रतियोगी छात्रा-छात्राआंे को पटेल विद्यालय में 18 जनवरी को उक्त प्रतियोगिता आयोजन में भाग लेने हेतु भिजवाने का अनुरोध किया गया है। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरूस्कृत किया जाएगा।

वाहनों पर लगाये जा रहे सड़क सुरक्षा संबंधी स्टीकर
ब्यावर। सड़क सुरक्षा सप्ताहान्तर्गत शहर के मुख्य मार्गाे से होकर गुजरने वाले मोटर साइकिल, मोपेड़, स्कूटर, टैम्पों , कार, जीप तथा बसों पर डीटीओ व पुलिस विभाग तथा मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान सहित अन्य एनजीओ द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी देने वाले स्टीकर चस्पा किये जा रहे हैं।
वाहनों पर स्टीकर लगाने संबंधी कार्यक्रम की शुरूआत तहसीलदार मदन लाल जीनगर तथा जिला परिवहन अधिकारी बनवारी लाल गुर्जर द्वारा ब्यावर शहर में नगर परिषद के समीप पटेल सीनियर विद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग से होकर गुजर रहे वाहनांे को रूकवाते हुए उनपर प्रेरक स्टीकर लगाकर संबंधित वाहन चालक को सड़क व यातायात नियमों की पालना का संदेश देकर किया गया।

विद्युत आपूर्ति प्रभावित
ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा विद्युत लाइनों के अत्यावश्यक एवं मरम्मत का कार्य करने हेतु 18 जनवरी को प्रातः 10 से मध्याह्न 3 बजे तक 11 के.वी. पाली बाजार ब्यावर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता (शहर-प्रथम) वी.डी. दुबे नेे बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में छावनी रोड़, नवरंग नगर, चम्पानगर, भगत चौराहा, चांग गेट अन्दर व बाहर, औड़ान चौक कचरा डिपो, मालियान हथाई, राठी चौराहा, पीपलिया बाजार, सिटी डिस्पेन्सरी, पाली बाजार, प्रतापनगर, सांखला कॉलोनी, कॉलेज रोड़, जटिया कॉलोनी व आस-पास के संबंधित क्षेत्रा शामिल हैं

वाहन चालकों हेतु नैत्रा परीक्षण शिविर रविवार 19 जनवरी को
ब्यावर। ब्यावर में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डिपो के वाहन चालकों हेतु रविवार को नैत्रा परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर बनवारी लाल गूर्जर के अनुसार सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले इस नैत्रा परीक्षण शिविर का रोडवेज केे चालक तथा उड़न दस्तों के चालक भी लाभ उठा सकंेगे। रिफलेक्टर लगाने का कार्य ज़ारी
जिला परिवहन अधिकारी बी.एल.गुर्जर के अनुसार ब्यावर क्षेत्रा में धीमी गति से चलने वाले वाहनांे पर रिफलेक्टर लगाने तथा रिफलेक्टर पेन्ट करवाने हेतु लोगों का प्रेरित किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि रिफलेक्टर संबंधी यह कार्य सड़क सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक ज़ारी रहेगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री गूर्जर ने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह आयेाजन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्थानों पर सडक सुरक्षा संबंधी बैनर लगाने, पोस्टर लगाने तथा जन जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण परचों का वितरण कार्य भी करवाया जा रहा है। लोगांे से आग्रह है िक वे सडक सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना करते हुए विभाग को सहयोग करें एवं अपने जीवन को भी सुरक्षित बनााएं। वाहन चलाते समय वाहन से संबंधित कागजात एवं लाईसेन्स भी अपने साथ रखें।

पल्सपोलियो अभियान के तहत रविवार को बूथों पर
ब्यावर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार 19 जनवरी को ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 101 बूथों तथा जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में 145 बूथों पर प्रथम दिन प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक पोलियो खुराक पिलाने की समुचित व्यवस्थाएं रहेगी। दवा पीने योग्य जो बच्चे प्रथम दिन रविवार को बूथ पर किसी वज़ह से खुराक नहीं ले सकेंगे उन्हंे दूसरे व तीसरे दिन घर पर जाकर पोलियो खुराक पिलायी जाएगी। बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार, एकेएच पीएमओ डॉ0 दीलिप चौधरी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 पी0एम0बोहरा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु उपखण्ड प्रशासनप्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में शिक्षा विभाग, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित विभाग से समुचित सहयोग लिया जारहा है।

जागरूक लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा
उपखण्ड प्रशासन की ओर से भी क्षेत्रा के जागरूक लोगों एवं जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी अनुरोध है कि अभियान दौरान 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बालक/बालिका पोलियो खुराक पीने से छूट नहीं पाएं, इस बाबत् अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।

error: Content is protected !!