सूरजपुरा / शंकर खारोल /खारोल न्यूज / पल्स पोलिया का तीन दिवसीय अभियान के प्रथम चरण के तहत रविवार को जीरो से पाच साल के बच्चो को बूथो पर पोलियो की खुराक पिलाई गयी। कस्बे मे चारभुजा मंदिर के पास बूथ पर आंगनबाडी कार्यकर्ता षान्ति देवी जैन,सहायिका सीमा,प्रतापपुरा आंगनबाडी केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकर्ता रूकमा देवी खारोल,आषा सहयोगिनी निर्मला देवीषर्मा,ने बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई।अंागनबाडी कार्यकर्ता रूकमा देवी खारोल ,षान्ति देवी जेन नेबताया कि सोमवार व मंगलवार को घर घर जाकर बचे को पपोलिया की खुराक पिलाईं।
पायलट के पदभार ग्रहण समारोह मे जाएगे काग्रेसी
सूरजपुरा / प्रदेष के नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन पायलट के पदग्रहण कार्यक्रम मे भाग लेने को लेकर बेठक आयोजित की गयी। जल संघम समिति के जिलाध्यक्ष व मण्डी डायरेक्टर रामकरण ग्रर्जर,व ब्लॉक महामंत्री प्रधान धाकड ने बताया कि सचिन पायलट के प्रदेष के नवनियुक्त प्रदेषाध्यक्ष के 21 जनवरी को 19 बजे राजस्थान काग्रेस भवन जयपुर मे पदभार ग्रहण कार्यक्रम मे सूरजपुरा क्षेत्र से कार्यक्रताओ के जयपुर जाने पर विचार विमर्ष किया गया।कार्यकर्ता सुबह सात बजे रवाना होकर जयपुर जाकर वहा पर पायलट को बधाई देगे।कस्बे सहित पास पास के गावो से सैकडो काग्रेसी कार्यकर्ता कार्यक्रम भाग लेने जाएगे।इस दोरान जल संघम समिति के जिलाध्यक्ष व मण्डी डायरेक्टर रामकरण गुर्जर ब्लॉक महामंत्री प्रधान धाकड,युवा नेता प्रभु खारोल,मोहन खारोल,हसराज खारोल,प्रधान गुर्जर,षिवराज गुर्जर आदि उपस्थि थे।
रजिस्टेषन के सात महिने बाद भी ग्रामीणो के घर नही पहुचा आधार कार्ड
सूरजपुरा / कस्बे सहित दर्जनभर गावो मे केन्द्र व राज्य सरकार की महत्काक्षी योजनाओ से लाभान्वित करने के लिए महत्वपुर्ण व आवष्यक आधार कार्ड का रजिस्टेषन के लिए कस्बे क्षेत्र मे सात महिने पूर्व जून माह मे षिविर लगाकर आधार कार्ड बनाया गया। प्रषासनिक लापराही,अनदेखी व लेटलतिफी की नीति के चलते सात महिने गुजरने के बाद भी ग्रामिणो को आधार कार्ड घर पर नही पहुच रहे है। ग्रामीणो को सरकारी योजना से वंचित रह जाने की आष्ंाका चलते डाकघर के चक्कर काटते हुए दर दर भटकना पड रहा हैं।गामिणो ने बताया कि जून माह मे गाव गाव मे आाधार कार्ड रजिस्टेषन षिविर लगााकर हजारो ग्रामीणो का आधार कार्ड बनाया गया।आधार कार्ड मे स्वय व पिता का नाम, आयु,पता,स्वयका फोटो,आखो की पुतलिया व फिंगर प्रिंन्ट दर्ज कर 12अंको का यूनिक आईडी आधार कार्ड का नामांकन कर रसीद दी गयी। नामांकन के छह माह गुजरने के बाद भी आधार कार्ड की ओरिजन कॉपी घर पर नही पहुचने पर ग्रामीणो को दर दर भटकना पडरहा है। आधार कार्ड के लिए डाकघर के बार बार चक्कर काटना पड रहा है।आधार कार्ड की डुबलीकेट कोपी के लिए ग्रामीणेे को अपना व्यवसाय छोडकर आाधार कार्ड के लिए चक्कर काटते हुए समय व्यर्थ व आर्थिक नुकषान उठाना पड रहा है।ग्रामिणो को आधार कार्ड की ऑरिजन कॉपी नही मिलने पर डूब्लीकेट कॉपी के लिए मुह मागी राषि अदा करनी पड रही हैजिससे ग्रामिणो अतिरिक्त आर्थिक भार उठाना पड रहा है। ऑनलाइन द्वारा एक डुप्लीकेट आधार कार्ड की कॉपी के लिए 50-60 रूप्ए खर्च करन पडते है। ष्षेतान खारोल, कालुराम खारोल,महावीर प्रजापत,हंसराज,प्रभु लाल,मोहन खारोल सहित दर्जनो ग्रामिणो ने बताया कि आधार कार्ड के रजिस्टेषन के बावजूद भी वेबसाइड पर रजिस्टेषन संबंधी जानकारी नही मिलती है।ग्रामिणो ने मुख्यमंत्री वयुन्धरा राजे को पत्र प्रेसित कर आधार कार्ड की आरिजन कॉपी को घर घर पहुचाने व वंचित रहे ग्रामिणो के गावो मे दुबारा षिविर लगाकर बनवाने की मांग की ।
कोहरे व सर्द हवाओ की आगोष मे बीता दिन

सूरजपुरा / काहरे व सद्र हवाओ की आगोष मे पूरा दिन बीत गया।सुबह से ही दिनभर कोहरे की आगोष सिमटा रहा।सर्द हवाओ कहर ने दिनभर लोगो को कपकपी छुडा दी।छाया व दिनभर बादलो के कारण सूर्यदेव के दर्षन भी नही हो सके।सर्द हवाए ऐसी चली कि हर कोईधूज उठा।सुबह सेचलनी हुईषुरू हुई हवाओ ने वातावरण को ठण्डा कर दिया।गलन के धूजणी छुडाई,वही सूर्य के दर्षन न देने से सर्दी से राहत नही मिल सकी।लोगो ने दिन मे ही अलरव जलाकर सर्दी से के उपाय किए।षाम होने के साथ ही सदी्र का असर बढ गया।अजमेर कोटा राजमार्ग पर सुरजपुरा चोराहे पर सुबह घने कोहरे से दूर से आ रहे वाहन दिखायी नही दे रहे ।दिनभर आवाजाही कम ही नजर आयी।वाहन दोपहर तक कोहरे के चलते लाईट जलाकर चलते नजर आए। सर्द हवाओ से निजात पाने के लिए लोग उनी वस्त्र पहने घर मे दुबके नजर आए।दोपहर को लोगो को सुर्य देवता कीषरण मे देखा गया। सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही सूरजपुरा क्षेत्र मे कई स्थानो को घने कोहरे ने अपनेआगोष मे समेट लियां। सर्दी के बढतेे तेवर व सर्द हवाओ ने लागो को कपकपी छुडाने पर लोगो को सूरजपुरा चोराहा,अजगरा चोराहा,चाय की थडियो पर चाय की चुसकिया लेते नजर आए।