सर्दी का सितम जारी, लोग उठा रहे व्यंजनों का लुत्फ

kekri samacharकेकड़ी। केकड़ी क्षेत्र में ठण्ड का कहर बदस्तूर जारी हैं। सर्दी का सितम ऐसा हैं कि यहां सूर्यदेव के दर्शन के लिये भी लोगों को तरसना पड़ रहा हैं। रविवार को भी पूरा क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा,अलसुबह से ही पूरे क्षेत्र में कोहरे ने अपना क4जा जमा लिया जो दोपहर तक यूं ही बरकरार रहा। घने कोहरे के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा तो वहीं वाहनचालकों को तो भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालात यह थे कि २०० मीटर तक की विजेबलिटी भी नहीं थी जिसके चलते वाहन चालकों को आगे कुछ दिखाई तक नहीं दे रहा था। पूरे दिन कोहरे के चलते वाहनचालकों को अपनी गाडिय़ों की लाईटें जलाकर ही वाहन चलाने पड़े। वहीं जहां तेज सर्दी से बचने के लिये जहां लोग गर्म कपड़ो व अलाव का सहारा ले रहे हैं तो वहीं सर्दी के इस मौसम में लोग गरमा-गरम पकवानों का आनंद लेना भी नहीं भूल रहे। हर दिन घरों में गर्मा-गर्म पकोड़ी,आलू के पराठों सहित अन्य व्यंजनों का आनंद लोग उठा रहे हैं। इसके साथ ही सर्दी में तिल से बने व्यंजनों का भी काफी चलन हैं जिसके चलते जहां घरों में तिल के लड्डू बनाये जा रहे हैं तो वहीं बाजार में भी मिलपट्टी,गजक,रेवड़ी की दुकानें सजी हैं। बहरहाल सर्दी ने जहां आम-आदमी का जीना दुश्वार किया हुआ हैं तो वहीं इस सर्दी का मज्जा लेने वालों की भी कमीं नहीं हैं।

हजारों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की
केकड़ी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को केकड़ी शहर सहित क्षेत्र में 5 वर्ष तक के हजारों बच्चों ने पालियो खुराक गठकी। पल्स पालियों महाअभियान की शुरूआत यहां राजकीय चिकित्सालय मेें भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजेन्द्र विनायका ने एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा. गोपाल तोषनीवाल, डा. सविता मौर्य, सहित अन्नपूर्णा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। पल्स पोलियो अभियान प्रभारी सविता मौर्य ने बताया कि लक्ष्य के मुताबिक पहले दिन केकड़ी शहर के 17 बूथों व 1 मोबाईल टीम द्वारा 4 हजार 232 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!