सड़क सुरक्षा पर विद्यालयों में होंगे व्याख्यान

beawar samacharब्यावर। सेन्टपॉल सीनियर सैकण्ड्री स्कूल ब्यावर में प्रातः 11 बजे तथा सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर स्कूल ब्यावर में दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत व्याख्यान होगा । जिला परिवहन कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक एस0एस0 शेखावत ने बताया कि व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के बारे जानकारी प्रदान कर जागरूकता उत्पन्न की जाएगी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनों चैकिंग की गई
ब्यावर। परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत प्रदूषण जांच केन्द्र यहां चुुंगीनाका उदयपुर रोड़ स्थित रमेशचन्द्र ऐग्रो सर्विस सेन्टर पर तथा अजमेर रोड़ स्थित मोहन लाल उत्तम चन्द पैट्रोल पम्प पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार 20 जनवरी को विभिन्न वाहनों की प्रदूषण जांच की गई। डीटीओ बनवारी लाल गुर्जर ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न मार्गाे पर सामान्य मोटर वाहन चैकिंग कार्य किया गया। अभियान के तहत आज वाहनों की पीयूसीसी ,फिटनेस, नम्बर प्लेट, बालवाहिनी इत्यादि चैक किया गया तथा साथही धीमी गति से चलने वाले वाहनांे पर रिफलेक्टर लगाने तथा रिफलेक्टर पेन्ट करवाने की कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों का वाहन चालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों बाबत जानकारी दीगई।

समापन समारोह एवं पुरूस्कार वितरण बुधवार को
ब्यावर। गत 16 जनवरी से चल रहे सडक सुरक्षा सप्ताह से संबंधित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम एवं समापन समारोह बुधवार 22 जनवरी को सायं 4 बजे राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय ब्यावर में आयोजित किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी बनवारी लाल गुर्जर ने उक्त जानकारी दी।

घर – घर जाकर पोलियो दवा पिलायी
ब्यावर। पल्सपोलियो अभियान केे तहत रविवार को पोलियो वैक्सीन का सेवन न कर सकने वाले बच्चों को सोमवार को उनके घर पर जाकर पोलियो खुराक पिलायी गई। यह कार्य मंगलवार को भी ज़ारी रहेगा। जवाजा के बीसीएमओ जवाजा डॉ0 सी0एल0 परिहार एवं एकेएच ब्यावर के पल्सपोलियो नोडल अधिकारी डॉ0 पी0एम0बोहरा ने उक्त जानकारी दी।

पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बेैठक
ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में 21 जनवरी को प्रातः साढे़ 10 बजे उपखण्ड स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई है।

error: Content is protected !!