विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को रहेगी विद्युत सप्लाई प्रभावित

beawar samacharब्यावर। विद्युत निगम द्वारा अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य की वज़ह से 25 जनवरी को प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक विभिन्न 33 के0वी0फीडरों से संबंधित क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति बंद रहेगी। अधिशाषी अभियन्ता (जीएसएस) आर0के0चौहान ने बताया कि 220 जीएसएस पर अत्यावश्यक रखरखाव व मरम्मत हेतु 33 के0वी0 क्षमता वाले पीपलाज फीडर, मसूदा फीडर, जवाजा फीडर, बाबरा फीडर, पावर हाऊस फीडर, बर फीडर, आई0ओ0सी0 फीडर,राधावल्लभ फीडर एवं रीको फीडर से जुड़े संबंधित विद्युत क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित रहेगी।

शहर में शनिवार को यहां चार घण्टे सप्लाई बंद
ब्यावर। विद्युत लाइनों के रखरखाव व मरम्मत हेतु शनिवार 25 जनवरी को 11 के.वी. पावरहाऊस फीडर क्षेत्रा की विद्युत सप्लाई प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। सीएसडी-प्रथम के सहायक अभियन्ता वी0डी0दुबे ने उक्त आशय की जानकारी में बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में अजमेर रोड़, नरसिंहपुरा, दयानगर, मंगल कॉलोनी, गांधी नगर, मोतीपुरा बाड़िया, आदर्श नगर, हंस नगर, भजन नगर, सातपुलिया, गायत्राी नगर आदि क्षेत्रा शामिल है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा आज
ब्यावर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्रा निर्वाचन ब्यावर में आज 25 जनवरी को विभिन्न मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन संबंधी कार्यक्रम होंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद के अनुसार इस मौके पर नये युवा मतदाताओं के मतदाता फेाटो पहचान पत्रा वितरण एवं मतदाताओं को प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

मतदाता जागरूकता संगोष्ठी
ब्यावर। नगर परिषद सभागार ब्यावर में 25 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे मतदाता जागरूकता संबंधी संगोष्ठी आयोजित की गई है जिसमंे मतदाता जागरूकता विषयों जैसे पात्रा मतदाताओं का मतदाता सूची मंे नामांकन प्रक्रिया एवं जांच, वंचित योग्य मतदाताओं की पहचान एवं उनका नामांकन, महिला एवं युवा मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी आदि के बारे में चर्चा होगी। आयुक्त ओ0पी0डीडवाल ने बताया कि संगोष्ठी में ब्यावर एसडीओ तथा तहसीलदार भी शिरकत करेंगे। राजनीतिक दलों केे कार्यकर्ताओं , सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों, पार्षदों एवं मीडियाकर्मियों से अनुरोध है कि संगोष्ठी में भाग लेकर प्रजातांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने मंेे अपना सहयोग प्रदान करें।

गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या
ब्यावर। ब्यावर कला मण्डल ब्यावर की ओरसे गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सायं 6 बजे नगर परिषद ब्यावर सभागार में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ब्यावर कला मण्डल ब्यावर के निर्देशक संजयसिंह गहलोत ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस के पुनीत अवसर होरहे इस सांस्कृतिक आयोजन अधिकाधिक शिरकत कर कार्यक्रमों का आनन्द उठाते हुए कलाकारों की हौसला अफज़ाई कर राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा दें।

जवाजा में होगी 27 जनवरी को जनसुनवाई
ब्यावर। जवाजा में सोमवार 27 जनवरी को पंचायत समिति स्तर पर विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाली इस जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भी भाग लेंगे।
प्रभारी अधिकारी एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने क्षेत्राधीन संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों कोयथा समय उपस्थित होकर जनसुनवाई में भागीदारी निभाने हेतु निर्देशित किया है।

error: Content is protected !!