राजस्थानी भाषा से ओतप्रोत होगा गणतंत्र दिवस समारोह

badmer thumbबाडमेर / अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संर्घष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा और संस्कृति से ओतप्रोत र्कायक्रम का आयोजन गणतंत्र दिवस पर तरुण विदया मंदिर में आयोजित किया जाएगा। समिति के संघठन महा मंत्री भंवर लाल जेलिया ने बताया कि राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए समिति द्वारा गणतंत्र दिवस पर विशेष र्कायक्रम तरुण विदया मंदिर में समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी कि अध्यक्षता में आयोजित कि जायेगी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा गणतंत्र दिवस पर राजस्थानी भाषा और संस्कृति कि प्रस्तुतिया देकर इसे खास बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कली गणतंत्र दिवस समारोह राजस्थानी संस्कृति से ओट प्रोत होगा।

बोस के जन्मदिवस पर दूसरे दिन भी हुआ रक्तदान
बाड़मेर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंति के दूसरे दिन भी रक्तदान का पावन कार्य किया गया जिसमें युवाओं ने बढ-चढकर भाग लिया। अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नगर मंत्री चंदन जाटोल ने बताया कि रक्तदान महादान है रक्तदान से बढकर कोर्इ पुण्य का कार्य नहीं हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ बाड़मेर के नगर अध्यक्ष ताराचंद वडेरा, पारस सुवासियां, कैलाष सुवांसिया सहित कर्इ युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री हरीसिंह राठौड़, चंदन जाटोल, बाबुलाल मोसलपुरिया, ताराचंद वडेरा, किषोर खोरवाल, पदमाराम सुवासिंया, प्रेम सुवासिया, सुरेष सिंगारिया, श्रवण मोसलपुरिया, पुखराज सुवासिया आदि मौजूद थे।

विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन करेगें जिला पुलिस अधिक्षक
मालानी मानव सेवा एवं अनुसंधान संस्थान, बाड़मेर के तत्वाधान में आयोजित विष्व की प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की 11 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में होने वाली विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन जिला पुलिस अधिक्षक श्री हेमन्त शर्मा के द्वारा 28 जनवरी 2014 को प्रात: 11 बजे स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ बाड़मेर किया जायेगा। उक्त विज्ञान प्रदर्षनी दिनांक 28 जनवरी से 01 फरवरी 2014 तक चलेगी। प्रदर्षनी के दौरान विज्ञान माडल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उक्त प्रदर्षनी में बाड़मेर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम के हजारों विधार्थीयों के साथ गुरूजन एवं आमजन भाग लेगें।

सैकड़ो गांवो के युवाओं द्वारा उत्सव की तरह मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बाड़मेर। सीमावत्र्ती बाड़मेर जिले में चतुर्थ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सैकड़ो युवा मंडलो द्वारा विभिन्न गतिविधिया चौपाल बैठक,संगोष्ठी,रैली,शपथ आदि कार्यक्रमो का आयोजन कर मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इसी कड़ी में 20 से 25 जनवरी तक जिला निर्वाचन विभाग,भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रदर्शनी,प्रश्नोतरी आदि कार्यक्रम युवा मंडलो के माध्यम से आयोजित किये गये ।
इसी श्रृख्ंला में नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी द्वारा गडरा में मतदाता जागरूकता महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सुशीला देवी ने ग्रामीण बहिनो से अपील की वे घर घर जाकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करे जिस प्रकार शादी ब्याह के मंगल कार्य के दौरान नेतरा देकर आमंत्रित किया जाता है उसी प्रकार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन भी इकटठा होकर संकल्प ले कि आगामी संसदीय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान अवश्य करेगे। कार्यक्रम में सुनी देवी,गंगा देवी,सीतादेवी,ने मतदान में महिला मतो के प्रतिशत को बढ़ाने की बात कही।

सामुदायिक सम्पर्क समूह(सी.एल.जी.) की बैठक
बाड़मेर समाज में शांति व्यवस्था एवं सदभाव कायम करने के उदेष्य से जनता व पुलिस के बीच आपसी सहयोग व समन्वय बाबत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सिथत पुलिस क्रान्फ्रेस हाल में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यो की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर की अध्यक्षता में आयोजित की गर्इ। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, अति. जिला कलक्टर, कार्यकारणी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर, अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस एससीएसटी सैंल बाड़मेर, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर, अधिषाषी अधिकारी नगरपरिषद बाड़मेर, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, कोतवाली, बाड़मेर ग्रामीण व थानाधिकारी महिला थाना उपसिथत हुए। बैठक के दौरान जिले में घटित साम्प्रदायिक, धार्मिक विवादो को सदभाव पूर्वक निपटाने तथा आपराधिक घटनाओं की पुलिस व प्रषासन को समय पर सीएलजी सदस्यों द्वारा जानकारी व सहयोग देने एवं सुव्यवसिथत यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, ओवर लोडिग वाहनों के विरूद्व कार्यवाही, युवाओं में बढती नषे की प्रवृति पर अंकुष तथा अतिक्रमण पर अंकुष के मुददो पर विचार-विमर्ष किया जाकर सीएलजी सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करने का आष्वासन दिया गया।

श्री क्षत्रिय युवक संध संस्थापक व बाड़मेर के प्रथम सांसद पूज्य तनसिंह की जयन्ती की पूर्व संध्या पर मातेष्वरी विधा मनिदर मा. वि. भिंयाड़ में सामान्य ज्ञान व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल तीन सौ पचास स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिसमें महेन्द्र दान ए रेणू जांगिड़ए कल्याण सिंहए भूरदासएमहिपाल दाऩए आसूदानए महिपाल जांगिड़ए छगन सिंहए मेहताब सिंह अव्वल रहे। राजेन्द्र सिंह भिंयाड़ द्वारा तनसिंह के जीवन परिचय पर प्रकाष डालते उनके सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी गर्इ व विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन
श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा पिछले 11 वशोर्ं से अधिक समय से प्रत्येक शनिवार का सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता हैं इसी क्रम में शनिवार 25 जनवरी 2014 को समिति का पाठ सायं 8.30 बजे समिति के 600 वें सप्ताह में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन, इन्दरा कालोनी में सी सी रोड़़ पर श्री पोकरसिंह राजपुरोहित के निवास स्थान पर रखा गया है।
-chandan singh bhati

error: Content is protected !!