अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने अधिकारियों से मु यमंत्री जी के निर्देशानुसार अपने- अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
प्रबंध निदेशक ने शनिवार को डिस्कॉम मु यालय सभागार में आयोजित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें। उन्होंने कहा कि सभी को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना मु यमंत्री जी की प्राथमिकता है उसे सभी पुरा करे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप से निपटाने के लिए प्रत्येक उपखण्डवार विद्युत चौपालों का आयोजन प्रति मंगलवार प्रभावी रूप से किया जाए। ये चौपाले ं33 केवी जीएसएस पर ही लगाएं। चौपाल में जनप्रतिनिधि एवं आम जन को संतुष्टि हो, यह प्रयास किया जाएं।
उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी समस्याओं एवं कार्यो के त्वरित निस्तारण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाना है। जिन सर्किल में अभी तक गठन नहीं किया गया है वे तत्काल गठन करें। किसी भी कार्य के लिए इस टास्क फोर्स में लगें कार्मिको को लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि निगम के राजस्व बढाने के लिए पूरे प्रयास करें, वही कले क्शनएफिसिएन्सी बढाने तथा लोसेज कम करने के भी यथा संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोसेज को 18 प्रतिशत तक लाना है। उसी अनुरूप कार्यवाही की जाए।
केबल कट्स एवं ट्रांसफार्मरस की मर मत-
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि सहायक अभियंता अपने क्षेत्र में केबल कट्स की सूचना नियमित रूप से प्रेषित करें। वहीं ऐसे ट्रांसफार्मर जो वेल्डिंग के कारण मर मत योग्य हैै उन्हें 28 फरवरी तक दुरस्त करें। इस के लिए कनिष्ठ अभियंता को टास्क दिया जाए तथा ट्रांसफार्मर का रजिस्टर भी संधारित किया जाए। इस कार्य का पर्यवेक्षण अधीक्षण अभियंता करेंगे।
रोस्टर स्वीच लगाएं-
प्रबंध निदेशक ने कहा कि नए बनने वाले जीएसएस तथा ऐसे पुराने जीएसएस जहां रोस्टर स्वीच नही लगें हुए है वहां रोस्टर स्वीच तत्काल लगाए जाएं। जीएसएस के अनुसार सभी जगह रोस्टर स्वीच उपलब्ध रहें यह अधीक्षण अभियंता एमएम सुनिश्चित करेगें। जीएसएस पर रोस्टर स्वीच सही ढंग से कार्य करें, खराब नही रहें, इसकी सहायक अभियंता से रिपोर्ट प्राप्त की जाए।
सर्किट ब्रेकर सही रहें-
प्रबंध निदेशक ने कहा कि 24 घंटे बिजली उपलब्धता के लिए सर्किट ब्रेकर एक दम ठीक कार्य करें यह सुनिश्चित करें। सर्किट ब्रेकर यदि खराब होता है तो उसे तत्काल मर मत करने के लिए मीटर विंग को सूचित करे ताकि गांरटी पीरियड में उसकी मर मत हो सकें। खराब सर्किट ब्रेकर के लिए मीटर विंग के साथ संबंधित फर्म एवं एमएम विंग को भी लिखें। मीटर विंग सर्किट ब्रेकर का सत्यापन करेगा तथा अधीक्षण अभियंता (ओ एण्ड एम) प्राथमिकता के अनुसार मीटर विंग से सर्किट ब्रेकर लगाएगी।
फीडर मीटरिंग प्रभावी हो-
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिये कि फीडर पर मीटरिंग कार्य प्रभावी ढंग से हंो। जहां सीटीपीटी खराब हो वहां शीघ्र बदलें। फीडर पर यदि सीटीपीटी खराब है तो उसे 28 फरवरी तक सही कराके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशदिये कि एक जीएसएस क्षेत्र मे सभी जगह सीटीपीटी लगाने का कार्य पूर्ण हो जाने पर ही दूसरे जीएसएस पर सीटीपीटी लगाएं। फीडर मेनेजर इस कार्य की मोनिटरिंग करेगें। उन्होंने कहा कि एनर्जी बेलेन्सशीटा भी जीएसएस वार तैयार की जाएगी।
सफाई एवं रंग रोगन कार्य शीघ्र करे-
प्रबंध निदे शक ने निर्देशित किया कि वे जीएसएस पर साफ सफाई रखें, वहां अर्थिंग सही ढंग से हा,े सुरक्षा के उपाय एवं उपकरण उपलब्ध रहें। इसके साथ ही जहां पोल टूटे एवं टेढे है उन्हें ठीक करने तथा सहायक अभियंता कार्यालय का रखरखाव, मर मत एवं रंग रोगन का कार्य शीघ्र करावें। ये कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करे।
श्री राणावत ने कहा कि लोसेज को कम करना हमारी प्राथमिकता है इस कार्य को गंभीरता के साथ संपादित करे। उन्होंने निर्देष दिए कि जहां 33 केवी जीएसएस बनाने का कार्य पैंडिंग में है उसे सिविल विंग के साथ समन्वय कर शीघ्र पूर्ण करावें। उन्होंने बकाया चल रहें कृषि कनेक्शनों को भी तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता स्वयं कृषि कनेक्शन की प्रगति देखें।
प्रबंध निदेशक ने मु यमंत्री सबके लिए विद्युत योजना की समीक्षा करते हुए शीघ्र बकाया कनेक्शन जारी करने के निर्देशदिए। उन्होंने कहा कि निगम का टोल फ्री न बर 18001800141 है। इस पर भी उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने आरएपीडीआरपी के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने, खराब एवं बंद पडे मीटरों को शीघ्र बदलने, बकाया की वसूली ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस दिए जाकर करने तथा राजीव गांधी ग्राम विद्युतिकरण योजना के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक ने सभी अधिषाषी अधिकारियों को भी स त निर्देश दिए कि वे बिलिंग कार्य के समय रीडिंग केमरे से ही ली जानी सुनिश्चित करे। उन्होंने सतर्कता जांच भी प्रभावी करने, उपभोक्ताओं को बिजली चोरी नहीं करने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में तकनीकी निदेशक श्री के.सी. गोइदानी ने कहा कि जहां सर्किट ब्रेकर जो बिल्कुल सही नहीं है उसको 15 मार्च तक स्टोर में जमा करवाकर http://amkeniwakenya.org/online/ प्रमाण पत्र प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जहां वी.सी.पी. लगी हुई है वहां मीटर चालू रहें, यह मीटर विंग सुनिश्चित करें।
बैठक में निदेशक वित्त श्री दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि 24 घंटे बिजली की उपलब्धता एकदम सही प्रेषित करे। यह सूचना मु यमंत्री जी के स्तर पर मोनिटरिेंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि वी.सी.पी. यदि गांरटी अवधि में हो और खराब हो जाए तो उसे तत्काल मर मत के लिए भेज दें।
इस मौके पर सचिव प्रशासन प्रिंयका जोधावत ने कहा कि सभी अधीक्षण अभियंता अपने स्तर पर नीचले स्तर के कर्मचारियों की डीपीसी का कार्य शीघ्र स पन्न करावें। इसके लिए वरियता सूची जारी करें। उन्होंने कहा कि मु य सचिव महोदय के निर्देशानुसार अब सभी नोटशीट्स पर अपना नाम पद एवं तिथि का अंकन आवश्यक रूप से करें।
बैठक में मु य लेखाधिकारी श्री एस.एम. माथुर (एटीबी), श्री एम.के. जैन (राजस्व),श्री एम.के. गोंयल (आंतरिक जांच), मु य अभियंता श्री बी.एस. रत्नू (अजमेर)ए श्री के.पी0. वर्मा (झुंझुंनू), श्री के.एस. सिसोदिया (उदयपुर जोन), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बुगलाल मीणा, उपमु य अभियंता (आई टी) श्री डीके शर्मा क पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, टीए टू एमडी श्री मुकेश बालदी सहित समस्त अधीक्षण अभियंता, अधिषाषी अभियंता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
