संघ के चित्तौड प्रांत का घोष पथ संचलन निकाला

rss 1.2.2014-1rss 1.2.2014-3अजमेर। स्वर निनाद शिविर के तीसरे दिन आज प्रणव, आणक, वंशी, त्रिभुज, झल्लरी तुर्य आदि वाद्यों के सामूहिक वादन के साथ कदम से कदम मिलाते हुये शहर के मुख्य मार्गों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड प्रांत का घोष पथ संचलन निकाला गया।
सभी स्वयंसेवकों ने संघ प्रार्थना करने के बाद 11.45 बजे सुभाष उद्यान से संचलन प्रारम्भ हुआ। वहां से संचलन दिल्ली गेट, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स, अग्रसेन चौराहा होते हुये पटेल मैदान पर समाप्त हुआ । संचलन में घोष वाहिनियों के मध्य में ध्वज वाहिनी शामिल थी । संचलन में स्वयंसेवकों ने किरण, उदय, चेतक, मीरा, तेलंग, शिवरंजनी, मेवाड, गोवर्धन, भूप आदि भारतीय रागों पर आधारित रचनाओं का वादन किया। शहर के मुख्य मार्गों से निकले इस संचलन का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत ने गांधी भवन चौराहे में घोष संचलन का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. भागवत स्वयं भी अनेक घोष वाद्यों के कुशल जानकार है।
शिविर के तीसरे दिन की दिनचर्या आज प्रातः 4.30 बजे जागरण से प्रारम्भ हुई । इसके बाद के सत्रों में मुख्यतः घोष अभ्यास सत्र, शाखा, संचलन, श्रेणीशः बैठके, सांय शाखा, बौद्धिक वर्ग एवं रात्रि कार्यक्रम रहे। सांय के बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन सरसंघचालक डॉ. मोहनराव जी भागवत ने किया। कल 2 फरवरी को शिविर का समारोह कार्यक्रम पटेल मैदान में अपरान्ह 03ः00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न व्यूह रचनाएँ बनाते हुए घोष वादकों द्वारा भारतीय रागों पर आधारित रचनाओं का वादन किया जाएगा। इसके पश्चात् राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव जी भागवत का उद्बोधन होगा।
(सुनील दत्त जैन)
महानगर संघचालक
मो. 9829147270
error: Content is protected !!