उमेष चौरसिया की नयी कृति का लोकार्पण

lokarpan-ujjwal bharat NEWअजमेर / साहित्यकार एवं रंगकर्मी उमेष कुमार चौरसिया की नव प्रकाषित कृति ‘उज्ज्वल भारत का भविष्य-विवेकानन्द‘ का लोकार्पण राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने किया। अध्यक्षता जीसीए प्राचार्य डॉ. मधुर मोहन रंगा ने की तथा समाजसेवी सुनीलदत्त जैन विषिष्ट अतिथि थे। लोकार्पण सप्तक व सुरसिंगार संस्था द्वारा आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम के तहत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस कृति में स्वामी विवेकानन्द के उन आग्नेय विचारों को प्रस्तुत किया है जिनको अपनाकर भारत की वर्तमान सभी चुनौतियांे का हल निकाला जा सकता है तथा भारत को विष्वगुरू के षिखर की ओर फिर से ले जाया जा सकता है। चौरसिया की इससे पूर्व 13 नाट्य संकलन व 5 संपादित कृतियां प्रकाषित हुई हैं। इस अवसर पर डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली, विधायक वासूदेव देवनानी, सोमरत्न आर्य, नवीन सोगानी, ललित शर्मा सहित अनेक साहित्यकार व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!