राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर सम्मिलित स्कूल चाचियावास के द्वारा सम्मिलित बाल मेले का आयोजन किया गया। संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक के अनुसार बाल मेले में लगभग 500 विषेष व सामान्य बच्चों ने भाग लिया। मेले का उद्घाटन माननीय जिला कलेक्टर महोदय अजमेर एवं वी. के. कांकरिया (प्राचार्य क्षेत्रीय षिक्षा संस्थान अजमेर) के द्वारा किया गया एवं श्रीमती प्रतिभा गालरिया, श्रीमती मोनिका एस. ऑरेजी,.सोमरत्न आर्य (समाज सेवी), अजय विक्रम सिंह, (पूर्व रक्षा सचिव भारत सरकार) एस.एन. सिंहल व कमल शर्मा (रोटरी क्लब अजमेर), आर. के. नाहर (पूर्व वरिष्ठ भू वैज्ञाानिक राज. सरकार अजमेर) मि. चुगतई श्री मती संगीता सामन्त आदि ने विषिष्ठ अतिथि के रूप में षिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संस्था की मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने सभी का स्वागत कर बाल मेले के उद्देष्य के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस तरह के आयोजनों से मनोरंजन के साथ साथ विषेष बच्चों को सामान्य बच्चों के बराबर मंच प्रदान करके उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाया जा सकता है।
जिला कलेक्टर ने ली गतिविधियों में भागीदारी
जिला कलेक्टर श्री वैभव गालरिया व श्रीमती प्रतिभा गालरिया के द्वारा मेले में लगाई गई संस्थागत प्रदर्षनी व प्रतियोगिता स्टालों का अवलोकन कर विषेष बच्चों के लिए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली एवं स्वयं भी निषानेबाजी, गेंद से बॉल गिराना, ऑख बांधकर घोड.े के चित्र को पूंछ लगाना आदि गतिविधियों में भाग लिया। श्री गालरिया ने इस अवसर पर कहा की प्रत्येक सामान्य व्यक्ति को विषेष आवष्यकता बाले बच्चे के क्रिया कलापों को स्वयं महसूस करने से ही इनके प्रति अधिक संवेदनषील बनाया जा सकता है।
प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह
मेले के दौरान बच्चों ने मेहन्दी, पेन्टिग, व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ.चढ. कर हिस्सा लिया बच्चों के लिये मुख्य आकर्षण का केन्द्र एक मिनट गतिविधि रही जिसमें एक टांग से चलकर अधिक वस्तुएं उठाना, हाथ बांधकर बिस्किट खाना, मोमबत्ती जलाना, एक हाथ से शर्ट पहनना, रिंग फेकना, निषाना लगाना व सामान्य ज्ञान के प्रष्नों के जबाब देना, ऑख बांध कर घोड़े के चित्र पर पूछ लगाना आदि गतिविधियों में रोचकता से भाग लिया।
संस्थागत प्रदर्षनी से ली जानकारी
मेला स्थल पर लगाई गई प्रदर्षनी में बच्चों के साथ अभिभावकों व अन्य सभी अतिथियों ने सम्मिलित षिक्षा, पहला कदम, सी.बी.आर. एड्स जागरूकता, चाइल्ड लाइन, बकरी आधारित आजीविका संवर्धन व महिला स्वयं सहायता आदि कार्यो के बारे में फोटो, पोस्टर व बेनर आदि के माध्यम से संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
चटखारों का लिया आनन्द
मेले में लगी स्टालों पर बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी पानी पताषे, भेल पूरी, चाट, आलू टिकिया, कचौरी – समौसे, दही पपड़ी पेस्ट्री आदि व्यंजनो का लुफ्त उठाया। इनर व्हील क्लब व लॉयन क्लब का स्टालों में विषष योगदान रहा।
झूले व चकरी का भी लिया मजा
स्कूल प्रांगण में लगे झूले व चकरी का भी बच्चों ने खूम आनन्द लिया। फिसल पट्टी, लालू पीलू पर झूमना व भूल भुलैया में दौड़ लगाना आदि बच्चों को खूब भाया।
नृत्य व गीतों की रही धूम
सम्पूर्ण मेले के दौरान बच्चों ने अलग अलग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विषेष बच्चों ने अपने नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को आष्चर्यचकित होने पर मजबूर कर दिया। राजस्थानी, देषभक्ती गानों के साथ साथ फिल्मी गानों पर भी बच्चे जमकर थिरके। कठपुतली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इनामी ड्रॉ के प्रति रहा विषेष रूझान
जिला कलेक्टर व अन्य अतिथियों के द्वारा मेले के दौरान इनामी ड्रा निकाला गया तो यह सभी बच्चों व अन्य लोगों के लिए विषेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कुल 16 लोगों को ड्रॉ में म्यजिक सिस्टम, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक प्रेस व अन्य सांत्वना पुरस्कार मिला मिला।
समापन समारोह
मेले के समापन समारोह में संस्था की मुख्यकार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने मेले में आये सभी स्कूल के बच्चों व अध्यापकों के साथ अभिभावकों व मेले में सहयोग प्रदान करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के कार्यकारी सचिव श्री सागरमल कौषिक के द्वारा प्रतिभागियों को प्रषस्ति प्रत्र व पुरस्कार दिया गया।
मेला कार्यक्रम में श्री भगवान सहाय शर्मा, तरूण शर्मा, पद्मा चौहान, नानूलाल प्रजापति, सत्तार मोहम्मद, दिनेष बोयत, रणसिंह चीता, लक्ष्मण सिंह, जयप्रकाष, रामेष्वर प्रजापति आदि का भी सहयोग रहा।
Rajasthan Mahila kalyan Mandal
Village chachiyawas
Via Gagwana
Distt. Ajmer
0145-2794482(o)
(m)09829140992