पल्स पोलियो अभियान हेतु टास्क फोर्स बैठक 19 को

beawar samacharब्यावर। उपखण्ड ब्यावर में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा। जिसकी सफल क्रियान्विति हेतु उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद द्वारा उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में तहसील स्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक 19 फरवरी को सायं 4 बजे आहूत की गई है। इस बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी भाग लेंगे।

वैक्सीनेटर्स को पल्स पोलियो प्रशिक्षण सोमवार से गुरूवार तक
ब्यावर। 23 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय पल्सपोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण को दृष्टिगत रखते हुए ब्यावर शहर में लगाये गए वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाईजरों को 17 फरवरी सोमवार से 21 फरवरी गुरूवार तक यहां एकेएच लेक्चर हॉल एवं ट्रेनिंग सेन्टर परिसर में प्रातः 9 से देापहर एक बजे तक आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण क0विशेषज्ञ डॉ0 पी0एम0 बोहरा एवं डॉ0 एम0एस0 चांदावत प्रदान करेंगे। इस आशय की जानकारी पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी ने एक कार्यालय आदेश ज़ारी करते हुए दी । पीएमओ के अनुसार 17 फरवरी को बूथ नं0 1 से 20 हेतु तैनात वैक्सीनेटर्स एवं सुपरवाईजर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 18 फरवरी को बूथ नं0 21 से 40 तक के वैक्सीनेटर्स एवं नर्सिंग स्टूडेन्टस रूपरजत स्कूल ब्यावर को पल्स पोलियेा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 19 फरवरी को बूथ नं0 41 से 60 तक के वैक्सीेनेटर्स एवं नर्सिंग स्टूडेन्टस पूजा नर्सिंग स्कूल ब्यावर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 20 फरवरी को बूथ नं0 61 से 80 के तथा 21 फरवरी को बूथ नं0 81 से 104 पर लगे वैक्सीनेटर्स को पल्स पोलियेा संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम की स्थापना
ब्यावर। पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 23 फरवरी के सफल क्रियान्वयन हेतु खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा कार्यालय में 22 फरवरी से 25 फरवरी तक पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम स्थापित रहेगा। बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार ने एक आदेश ज़ारी कर कन्ट्रोल रूपमें संबंधित कार्मिकों की डयूटी तय कर दी है। बीसीएमओ डॉ0 परिहार के अनुसार उक्त कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01462-267007 रहेगा। जिसमें 22 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक बीएचएस श्रीमती कौशल्या देवी एवं वार्ड बॉय गोपाल सिंह प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक एमपीडब्ल्यू कूप सिंह व सूचना सहायक गणेश सोनी ड्यूटी देंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रा से पल्स पोलियो संबंधी सूचना प्राप्त कर संकलन कर उच्चाधिकारियों को भिजवाने का कार्य डीईओ गौरव गौड़, एमपीडब्ल्यू कूप सिंह व सूचना सहायक गणेश सेानी द्वारा किया जाएगा।

राशन प्राप्ति संबंधी निःशुल्क कूपन वितरण कार्य
ब्यावर। जिला रसद अधिकारी के निर्देशानुसार शहर में रह रहें बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्डधारियों को यहां सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में राशन प्राप्ति संबंधी निःशुल्क कूपन वितरित किये गए। नगर परिषद लेखाधिकारी प्रकाश चन्द सेठी के अनुसार यह कार्य 17 व 18 फरवरी को भी ज़ारी रहेगा।

error: Content is protected !!