ब्यावर। जिला रसद अधिकारी के निर्देशानुसार शहर में रह रहें बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्डधारियों को सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में राशन प्राप्ति संबंधी निःशुल्क कूपन वितरित कर लाभान्वित किया गया। दिनभर परिषदकर्मी नगर परिषद कार्यालय में कूपन लेने हेतु उपस्थित हुए जरूरतमंद बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्डधारियांे निशुल्क कूपन वितरण करने हेतु जुटे रहंे। नगर परिषद के लेखाधिकारी प्रकाश चन्द सेठी के अनुसार निःशुल्क कूपन वितरण संबंधी यह कार्य मंगलवार 18 फरवरी को भी ज़ारी रहेगा।
पीएमओ द्वारा पल्स पोलियो अभियान को लेकर सहयोग हेतु अनुरोध
ब्यावर। आगामी 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होरहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के तमाम बच्चों को बूथ पर एवं उनके घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाने केलिए ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 104 बूथ राजकीय व नीजि विद्यालयों , आंगनबाड़ी केन्द्रांे , नीजि घरों , पंचायत भवनों , राजकीय चिकित्सालयों , नीजि चिकित्सालयों आदि में बूथ स्थापित किये गए हैं। राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ब्यावर के पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी ने उक्त जानकारी दी एवं शहरी क्षेत्रा के संस्था प्रभारियों व निजी घरांे / पंचायत भवनों आदि जहां बूथ स्थापित किये गए हैं, के मालिकों से अपेक्षा की है िक वे सुनिश्चित पल्स पोलियो कार्यक्रम अवधि में अपने-अपने संस्थानों / भवनों को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक खुला रखकर पूर्व की भंाति सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।
तहसील स्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स बैठक कल
ब्यावर। तहसील स्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक 19 फरवरी को सायं 4 बजे आहूत की गई है। उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में रखी गई इस बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, महिला व बाल विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्थानीय स्वयंसेवी संगठनांे के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ताकि उपखण्ड क्षेत्रा मंे पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण की सफल क्रियान्वित हो सकें।
पंचायत समिति जवाजा की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
ब्यावर। सोमवार को जवाजा मुख्यालय पर प्रधान किशन महाराज की अध्यक्षता में पंचायत समिति जवाजा की साधारण सभा की बैठक आयोजित की हुई। बैठक में सरपंचगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, तहसीलदार मदनलाल जीनगर व भंवरसिंह चौहान , बीडीओ केसरसिंह रावत, बीसीएमओ, बीईईओ, तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों ने शिरकत कियाभाग लिया । साधारण सभा की इस बैठक में श्री शंकर सिंह रावत के विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार उपस्थित होने पर जवाजा पंचायत समिति के प्रधान किशन महाराज तथा सरपंच संघ के पदाधिकारियों द्वारा से भावभीना स्वागत किया।
बीडीओ के अनुसार आज साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति क्षेत्रा से संबंधित पेयजल, विद्युत, राजस्व, रोड़वेज सहित अन्य सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर जनहित में आवश्यक प्रस्ताव लिये गए। उन्होंने बताया कि साधारण सभा की बैठक में जो प्रमुख बिन्दु उभरें, उनमें है जिन विद्यालयों में शिक्षक ज्यादा व अध्ययनरत विद्यार्थी कम हैं , वहां से उनको ऐसे विद्यालयांे में लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया जहां तुलनात्मक रूपसे विद्यार्थियों की संख्या अधिक एवं शिक्षकों की संख्या कम है।
बीडीओ ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई कि इन्टीरियर ऐरिया में तक ग्रामीण परिवहन बसेां के संचालन हेतु रोडवेज द्वारा समुचित कार्यवाही करने की जरूरत बताई है। जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा के गंावांे में नये विद्युत कनेक्शन दिये जाने के अनुक्रम में संबंधित हलका पटवारी एवं ग्रामसेवक के आबादी / गैर आबादी संबंधी मसले को लेकर उत्पन्न हो रही समस्या निवारण राज्यसरकार के स्तर से उचित निर्णय हेतु क्षेत्राीय विधायक से अनुरोध किया गया , विधायक द्वारा उक्त संबंध में उचित निर्णयन हेतु राज्य सरकार को अवगत कराने बाबत् आश्वस्त किया गया।