सैन समाज के 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

arainअरांई। तहसील मुख्यालय पर सैन समाज बयालिसा के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को आयोजित हुआ। जिसमें आस पास के गांवों सहित दूरस्थ स्थानों के ३० जोडें मंगल परिणय सूत्र में बधें। सम्मेलन स्थल पर काफी संख्या में बाराती व दुल्हन पक्ष के लोग ही नजर आ रहे थे। ढोल नंगाडों व बैण्ड बाजों की धुन अलग ही अंदाज में शादी की मधुर बेला को सुशोभित कर रही थी। विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल जी महाराज ने नव दम्पतियों को आर्शीवाद देकर कुशल जीवन की कामना की। चम्पालाल जी महाराज ने समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए एकजुट होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया। साथ ही सैन समाज बयालीसा कमेठी अरंाई द्वारा आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल क्रियान्वयन पर पदाधिकारियों को बधाई दी। वहीं सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। चौधरी ने सैन बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए बाल विवाह, दहेज प्रथा, आदि चीजों से हटकर समाज को सुसज्जित कर साथ चलने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि एक समाज के जाग्रत होकर चलने से दूसरे समाज पर भी इसका फायदेमन्द असर पडता है। सम्मेलन में दर्जनों गावों के कार्यकर्ता और बरातियों ने भाग लेकर परिणय सूत्र में बंधे जोडों को आर्शीवाद देते हुए कन्यादान की रस्म निभाई।
आभार जताया – सैन समाज बयालीसा अरंाई के अध्यक्ष अमरचन्द सैन ने सम्मेलन क ी सफलता पर अखिल भारतीय मारू जागंडा सैन समाज पुष्कर, मारवाडी नाई पंचायत, सैन समाज ग्रामीण संगठन, सैन समाज परीक्षेत्र २१० गांव समिति नवयुवक मण्डल आदि द्वारा सहयोग करने पर आभार जताया।
शोभायात्रा देखने उमडे – सामुहिक विवाह सम्मेलन की शोभा यात्रा देखने के लिए आस पास के गांवो के लोग भी उमड पडे। दुल्हों व दुल्हन की शोभायात्रा रामस्नेही रामद्वारे से शुरू होते हुए बस स्टैण्ड, सिरोंज चौराहे, टेलीफोन एक्सेचेन्ज रोड, पावर हाउस चौराहे होते हुए विवाह स्थल पर पहुंचीर्। । शोभा यात्रा में सैन महाराज, तुलसी-सालिकराम जी की भी झांकी सजाई गई। शोभा यात्रा के दोरान बरातियों एवं कस्बे वासियों ने जगह जगह शोभा यात्रा का फूलों से स्वागत किया।
ये थे उपस्थित – रामगोपाल सैन वैध, हेमराज सेन, राधेश्याम सेन, बजरंग सैन, गौरीशंकर सैन, अशोक सैन, महावीरप्रसाद सैन, भवानीशंकर सैन, मुकेश सैन, मनमनोहन सैन, कैलाश सैन गोठियाना, बाबूलाल सैन, नेमीचन्द सैन, रतन सैन, जगदीश सैन सहित समाज बन्धु व बयालीसा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

सांसद के टिकिट के लिए लाम्बा प्रबल दावेदार
अरांई। अजमेर जिले से आगामी लोकसभा चुनाव में चान्दमा डेयरी अध्यक्ष रामस्वरूप लाम्बा को टिकिट देने की मांग जोरों पर चल रही है। सोमवार को भाजपा किसान मौर्चा के तत्वाधान में लाम्बा के समर्थन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को ज्ञापन भेज टिकिट देने की पुरूजोर मांग की । किसान मौर्चा के जिला प्रवक्ता भगवान दत्त शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि समस्त जातिगत समीकरणों के अनुसार रामस्वरूप लाम्बा ही अजमेर जिले से सांसद के प्रबल दावेदार है। जिसका भाजपा किसान मौर्चा पूर्ण रूप से समर्थन करता है। किसान मौर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतन दुल्थानिया, श्योकरण चौधरी, जिला परिषद सदस्य श्रवण चौधरी, महामंत्री दिनेश तोतला, अल्पसंख्यक मौर्चा के मुंशीफ अली, राजेन्द्र विनायका, योगेश सोनी, पूर्व सरपंच भगवान माहेश्वरी, मदनलाल भींचर, रामदेव माली केकडी, सरपंच रामपाल गुर्जर, राजू गुर्जर, चैनाराम चौधरी आदि किसान मौर्चा के पदाधिकारियों ने टिकिट दिलाने की मांग की।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!