अवैध खनन पर कार्यवाही: चार क्रेनों सहित उपकरण जब्त

अवैध खनन के उपकरण उखाड़ते पुलिसकर्मी
अवैध खनन के उपकरण उखाड़ते पुलिसकर्मी

 

अवैध सामग्री जब्त किये हुए सयुंक्त पुलिस टीम
अवैध सामग्री जब्त किये हुए सयुंक्त पुलिस टीम

अरांई। राज्य सरकार की ६० दिवसीय कार्ययोजना क ो लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अजमेर पलिस ने अरांई के गुजरवाडा में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए शनिवार को कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब सौं फुट गहरे हो रखे अवैध खनन की खानों से चार क्रेनों सहित तगारी, फावडे, गैंची, साम्बल, लकडी के गटटे सहित अन्य खनन उपकरण जब्त कर थाने ले आई। पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देने से पूर्व ही अवैध खनन कर्ता सभी उपकरण व सामग्री वहीं छोड जंगलों में भाग छूटे। मामले को लेकर बोराडा पुलिस ने आईपीसी की धारा ३७९ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन थानों की पुलिस ने की कार्यवाही :- प्राप्त जानकारी के अनुसार अरंाई थानाधिकारी रूपाराम डूडी, प्रशिक्षु थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह, बान्दरसिंन्दरी थानाधिकारी पारसमल, बोराडा थानाप्रभारी दिनेश चौधरी ने मय जाब्ते शनिवार को गुजरवाडा के खेतों में दबिश दी। जहॉ लीज सुदा खान के पास वहीं के ग्रामीणों व आस पास के ग्रामीणों द्वारा दर्जन से अधिक खाने संचालित की जा रही थी। पुलिस की जानकारी मिलते ही सफेद पत्थर, फैल्सपार, अभ्रक का अवैध खनन कर रहे ग्रामीण मौके से भाग छूटे। पुलिस की सुयंक्त टीम मौके पर मौजूद सारे उपकरण जब्त कर थाने ले आयी। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर भारी मात्रा में राजस्व हानि की बात बताई। उन्होनें बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन, व बजरी माफियाओं के खिलाफ विभागीय निर्देशों पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!