दो दिवसीय विशेष खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

IMG_4073IMG_57192ब्यावर/ संजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावर में चल रही दो दिवसीय संभाग विशेष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर एवं राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास के संयुक्त तत्वाधान श्री गुरूद्वारा ब्यावर में आयोजित किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मदन लाल जीनगर, तहसीलदार ब्यावर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप् में श्री त्रिलोचनसिंह हुडा, प्रधान श्रीगुरूद्वारा कमेटी ब्यावर व श्री रामभाई पंजाबी, श्री रमेश यादव, श्री अवतार सिंह एवं प्रतियोगिता की अध्यक्षता श्रीमती विजयालक्ष्मी गौड उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर और संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने की।
कार्यक्रम में संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक द्वारा संस्था के कार्येंा की जानकारी दीं इसके अतिरिक्त नेशनल कोच श्री भगवान सहाय शर्मा दो दिन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की जानकारी दी। प्रतियोगिता का शुभारम्म मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कर किया गया में जिसमें मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव, अजमेर बच्चों द्वारा 100 मीटर रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता मंे भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान मुकेश जाट रहा।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में संस्थागत कार्यक्रमों की सराहना की एवं कहा कि इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वोगिण विकास में खेलकूद प्रतियोगिता का अहम रोल है जो कि संस्था द्वारा किया जा रहा है एवं आयोजक संस्था एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम के दौरान संजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावर के बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक गायन, नृत्य की भी सराहना की।
इस प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले विद्यालयों में बधिर विद्यालय, अजमेर, संजय इन्क्लूसिव स्कूल, ब्यावर, सोना मंदबुद्वि विशेष विद्यालय, भीलवाड़ा, मानव धर्म विशेष विद्यालय (देवली), टोंक, ज्ञानोदय मूक बधिर एवं मानसिक विकलांग विद्यालय लाडनू, नागौर, मीनू मनोविकास मंदिर (चाचियावास), अजमेर, हेलन केलर विशेष विद्यालय भीलवाड़ा एवं करूणा स्कूल ब्यावर, उम्मीद स्पेशल स्कूल, पुष्कर, सी.बी.आर. अजमेर से 250 बच्चें एवं 50 कोचों ने भाग लिया।अन्त में सस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार कौशिक ने पधारे हुये सभी अतिथियों एवं ब्यावर के प्रबुद्ध नागरिक एवं अभिभावकों तथा प्रतियोगिता में हिस्सा ले ही विद्यालयों का धन्यवाद प्रेषित किया एवं कार्यक्रम संचालन श्री रणसिंह चीता सेन्टर इन्चार्ज, ब्यावर द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!