भीषण ओलावृष्टि से बीजीय मसाला फसलों को भारी नुकसान

DSC_0184राष्टीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र में 28 फरवरी की रात भीषण ओलावृष्टि एवं बरसात की वजह से बीजीय मसाला फसलों को भारी नुकसान हुआ। फसलों की बढ़वार को देखते हुए इस साल का मौसम बीजीय मसाला फसलों के उत्पादन के लिए बहुत अनुकूल व्यतीत हो रहा था, परन्तु इस भीषण ओलावृष्टि ने जीरा, धनिया, सौंफ, मैथी एवं अन्य बीजीय मसाला फसलों को 80 से 95 प्रतिषत तक नुकसान पहुचाया। भारी ओलों की  बौछार एवं हवा की मार इतनी भारी थी कि फूल एवं बीज के अलावा पौधों के मुख्य तने तक इसको सहन नहीं कर सके। इस ओलावृष्टि की वजह से केन्द्र के नजदीक के गावों में बीजीय मसाला फसलों के अलावा गेहूॅ, जौ, सरसों एवं अन्य सब्जियों की फसलों में भी भारी नुकसान हुआ।

error: Content is protected !!