होली एवं बादशाह मेला पर्व आयोजन बाबत् आवश्यक बैठक

beawar samacharब्यावर। ब्यावर में आगामी 16 मार्च को होली, 17 मार्च को धुलण्डी एवं 18 मार्च को भरने वाले बादशाह मेला आयोजन अवसर पर समुचित व्यवस्थाओं के बारे में विचार-विमर्श हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार मंे 6 मार्च को प्रातः साढ़े 10 बजे आवश्यक बैठक रखी गई है।
बैठक में बादशाह मेला संयोजक तथा बादशाह मेला समिति अध्यक्ष एवं कानून व व्यवस्था से जुडे़ विभिन्न विभागीय अधिकारीगण आवश्यक रूपसे शिरकत करेंगे।

विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ताओं से बिल जमा करवाने का अनुुरोध
ब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शहर के उपभोक्ताओं से विद्युत बिल की राशि समय पर जमा कराकर अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।
सहायक अभियन्ता वी.डी.दुबे के अनुसार निगम सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम कार्यालय ब्यावर से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं से निवेदन किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल की राशि नियत तिथि गुजर जाने के पश्चात् कार्यालय मेें जमा नहीं कराई गई हैं, वे अतिशीघ्र बकाया राशि जमा कराएं ताकि विद्युत बिलों की बकाया राशि के कारण होने वाले विद्युत-संबंध विच्छेद तथा उससे उत्पन्न अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।
सहायक अभियन्ता ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिलकी राशि जमा करवाकर निगम के राजस्व वसूली अभियान में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया है।

error: Content is protected !!