अजमेर। श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ लाइव चाय पर चर्चा का आयोजन शहर में कल 08 मार्च को किया जा रहा है। यह आयोजन शहर में अलग-अलग जगह पर तीन स्थानों पर होगा। जिसमें श्री नरेन्द्र मोदी मुख्यतः महिला सशक्तिकरण के सवालों पर जवाब देगें। यह आयोजन 15 सौ जगह पर 500 शहरो में एक ही दिन, एक ही समय पर होगा। जिला संयोजक श्री शरद गोयल ने बताया कि अजमेर में यह आयोजन बस स्टेण्ड के सामने जितेन्द्र टी स्टॉल पर रखा गया है। जिनके प्रभारी अनीश मोयल, रोहित यादव तथा इण्डोर स्टेडियम के सामने खान टी स्टॉल पर जिनके प्रभारी दिनेश अग्रवाल, मनीष शर्मा है एवं केसरगंज गोल चक्कर, दयानन्द भवन के सामने रखा गया है जिनके प्रभारी ताराचन्द सबलानिया, विजय कांकानी, वेन्कटेश रहेगें। कार्यक्रम का समय सांय 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक होगा।
विश्व महिला दिवस पर नरेन्द्र मोदी के साथ लाइव चाय पर चर्चा
अजमेर। श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ लाइव चाय पर चर्चा का आयोजन शहर में कल 08 मार्च को किया जा रहा है। यह आयोजन शहर में अलग-अलग जगह पर तीन स्थानों पर होगा। जिसमें श्री नरेन्द्र मोदी मुख्यतः महिला सशक्तिकरण के सवालों पर जवाब देगें। यह आयोजन 15 सौ जगह पर 500 शहरो में एक ही दिन, एक ही समय पर होगा। जिला संयोजक श्री शरद गोयल ने बताया कि अजमेर में यह आयोजन बस स्टेण्ड के सामने जितेन्द्र टी स्टॉल पर रखा गया है। जिनके प्रभारी अनीश मोयल, रोहित यादव तथा इण्डोर स्टेडियम के सामने खान टी स्टॉल पर जिनके प्रभारी दिनेश अग्रवाल, मनीष शर्मा है एवं केसरगंज गोल चक्कर, दयानन्द भवन के सामने रखा गया है जिनके प्रभारी ताराचन्द सबलानिया, विजय कांकानी, वेन्कटेश रहेगें। कार्यक्रम का समय सांय 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक होगा।