रंगारंग फाल्गुन समारोह 16 मार्च को होगा

holiअजमेर / होली के  अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हास्य-व्यंग्य, मस्ती और आनन्द से भरपूर मनोरंजक कार्यक्रम ‘‘19वां फाल्गुन समारोह‘‘ आगामी 16 मार्च, 2014 रविवार को आयोजित होगा। जवाहर रंगमंच पर दोपहर 2 बजे होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्धजन, पत्रकार, रंगकर्मी, कलाकार, राजनेता व प्रषासनिक अधिकारी सभी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन “ाहर का प्रतिनिधी कार्यक्रम होता है इसलिए इसमें अजमेर के सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी रहती है। कार्यक्रम में फाग की मस्ती भी होगी और “ाहर के हालात पर चुटीली कव्वाली भी होगी। हास्य-व्यंग्य से सराबोर झलकियां भी होंगी और आकर्शक नृत्य भी होंगे। रोचक फाल्गुन समाचार के साथ अवार्ड की मनोरंजक श्रंखला भी होगी। इन्हीं कार्यक्रमों को अन्तिम रूप देने के लिए आज 9 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे स्वामी कॉम्प्लेक्स में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है, जिसमें विविध समितियों के माध्यम से आयोजन पर विचार विमर्ष किया जाएगा।
कंवल प्रकाश 
9829070059
error: Content is protected !!