अजमेर / चिति संधान योग की अध्यक्ष एवं देशभर में प्रख्यात अध्यात्म गुरू स्वामी अनादि सरस्वती को महिला दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित ‘शख्सियत सम्मान समारोह 2014‘ में मेयर ज्योति खण्डेलवाल व स्वामी प्रज्ञानन्द ने ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला संत‘ के रूप में सम्मानित किया। शख्सियत पत्रिका एवं सरवनी इन्टरनेशनल की ओर से महाराणा प्रताप आडिटोरियम में हुए इस विशाल आयोजन में देशभर की विविध क्षेत्रों की 25 प्रसिद्ध महिलाओं को सम्मानित किया गया। स्वामी अनादि पंद्रह वर्ष से प्राचीन व वैज्ञानिक चिंतन-ध्यान की विशिष्ट पद्धति ‘चिति संधान योग‘ का प्रशिक्षण देशभर में अनेकों शिविरों के माध्यम से कर रही हैं। देशभर के हजारों युवा साधक स्वामी अनादि के अनुयायी हैं। अध्यात्म के प्रचार,प्रसार और अभ्यास की इसी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये इन्हें सम्मानित किया गया है। आयोजन की मुख्य अतिथि राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे थीं, किंतु दिल्ली मंे व्यस्तता के कारण वे समय पर नहीं आ सकीं।
