निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव कार्य कराएं-देथा

Bhawani Singh Detha IASअजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए अजमेर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरिके से चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के लिए चुनाव से जुड़े सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने कलेक्टे्रट के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे आपस में समन्वय रखकर संयुक्त रूप से इस प्रकार चुनाव का कार्य सम्पन्न करें कि सभी कार्य निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हों। उन्होंने कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के आगामी 17 अप्रेल को मतदान होंगे इसके लिए विभिन्न स्तर पर कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं। विभिन्न 27 प्रकोष्ठ के माध्यम से चुनाव का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 24 फ्लाईंग स्कॉट व एसएसटी टीम तैनात की गई है जो आचार संहिता के प्रभावी पालन में अपना महत्वपूर्ण दायित्व निभाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे सक्रिय व सतर्क रहकर अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव में धन-बल, बाहुबल, भुजबल का कतई उपयोग न हों। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से ऐसे क्षेत्र तलाशने को कहा जहां गरीब पिछड़े स्तर के मतदाता हों और जिन पर भय का अंकुश दिखाकर मतदान कराया जा सकता है। उन्होंने असामाजिक एवं शरारती तत्वों के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि अजमेर जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी व एसएसटी दल 24 घण्टे लगातार भ्रमण कर रहे हंै। इन उडऩ दस्तों का पूरा उपयोग कर आचार संहिता की पूर्ण पालना कराए। जिले में प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर नाकाबंदी कराकर अवैध रूप से लाए जाने वाली शराब एवं अन्य कार्यवाही पर प्रभावी अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि इन दलों के साथ वीडियोग्राफी दल भी है जो जब्त की जाने वाली कार्यवाही की वीडियोग्राफी करेंगे व जरूरत पडऩे पर संबंधित पुलिस थाने का जाब्ता भी इनकी मदद करेगा।
पुलिस अधीक्षक ने तहसीलदार व थानाधिकारी, उपखण्ड अधिकारी व उप पुलिस अधीक्षक तथा अन्य उडऩ दस्तों के साथ लगाए जाने वाले विभिन्न पुलिस अधिकारियों को आपस में समन्वय रखकर सक्रियता से कार्य करना होगा। अवैध रूप से बनाई जाने वाली शराब के विरूद्घ अभियान चलाना होगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शरद चौधरी व ग्रामीण श्री सतीश चन्द्र, विभिन्न उपखण्ड अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित चुनाव के विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री भरत शर्मा, श्री भगवत सिंह राठौड़, श्रीमती आशुतोष आनंद, श्री अनिल गुप्ता व श्री कमल विश्नोई ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से लोकसभा चुनाव से जुड़े सम्पूर्ण नियम व प्रभावी कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी।

error: Content is protected !!