रखरखाव हेतु 19 मार्च को रहेगी विद्युत सप्लाई बंद

beawar samacharब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 के0वी0 ब्यावर-जवाजा विद्युत लाईन रखरखाव के कार्य हेतु 19 मार्च बुधवार को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जवाजा के सहायक अभियन्ता ने उक्त आशय की जानकारी दी।

उपभोक्ता पखवाड़ा में राशन डीलर उपभोक्ता से भरवाएंगे संकल्प
ब्यावर। एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद के द्वारा रसद विभाग को दिये गए निर्देशांे के अनुसरण में उपभोक्ता पखवाडे के तहत क्षेत्रा के प्रत्येक राशन डीलर द्वारा एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक कार्डधारी से हस्ताक्षर करवाकर मतदान करने एवं अपने परिवार के सभी व्यस्क सदस्यों को मतदान करने हेतु संकल्प करवाया जाएगा। इसी तरह गैस सिलेण्डर एवं मिठाई पैकेट पर उपभोक्ताओं को मतदान संदेश प्रदान कर जागरूक किये जाने का प्रयास किया जाएगा।

सर्फाइ कार्मिकों द्वारा मतदाता जागरूकता
ब्यावर। लोक सभा चुनाव 2014 के संदर्भ मंे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत ब्यावर नगर परिषद के सफाई कार्मिकांे द्वारा प्रातःकाल अपना सफाई कार्य करने से पूर्व अपने वार्डेां में घूमकर आम लोगों को मतदान हेतु संदेश पहुंचाने केलिए परिषद द्वारा प्रतिदिन 2 वार्डाे में प्रभात फैरी आयोजन संबंधी कार्यक्रम बनाया गया है। आयुक्त नगरपरिषद ओ0पी0 डीडवाल के मुताबिक 19 मार्च को वार्ड नं0 9-10 में, 20 को वार्ड नं0 11-12 , 21 को वार्ड नं0 13-14 तथा 22 मार्च को वार्ड नं0 15-16 में सफाईकर्मी मतदाता जागरूकता हेतु प्रभात फैरी निकालेंगे।

सप्ताहिक प्रभात फैरी द्वारा जागरूकता
ब्यावर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद के निर्देशों की अनुपालना में ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत के हर गांव में सप्ताह में एक बार प्रभात फैरी निकालकर ग्रामीणों को मतदान केप्रति सचेत एवं जागरूक बनाया जाएगा। इस बाबत् एसडीएम ने बीडीओ, बीसीएमओ, सीडीपीओ आदि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देतेहुए कहा है कि प्रत्येक गांव में सप्ताह में कम से कम एक बार ग्राम सेवक, आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका/आशा सहयोगिनी, प्ररेक, एलडीसी, मेट व नरेगा श्रमिक प्रभात फैरी निकाल कर मतदान के प्रति अलख जगाएंगे।

ऑफिसेस एवं स्कूल भरवाएंगे मतदान संकल्प पत्रा
ब्यावर एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) द्वारा प्रदत दिशा-निर्देशों केा दृष्टिगत रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्रा के समस्त शिक्षण संस्थान, विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से आवश्यक रूपसे मतदान करने का संकल्प पत्रा भरवाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सरकारी ऑफिसेस में एक बोर्ड लगाया जाएगा जिसमें ऑफिस में आने वाले प्रत्येक आगन्तुक से मतदान की अपील हेतु उसपर हस्ताक्षर करवाएंगे।ऑफिस में बोर्ड नहीं होनेपर एक रजिस्टर का संधारण कर उसमें हस्ताक्षर करवाकर मतदान जागरूकता संदेश का सम्प्रेषण किया जाएगा।

निःशुल्क यूरोलॉजी सर्जरी कैम्प आयोजन 23 मार्च को
ब्यावर। एकेएच चिकित्सालय ब्यावर में 23 मार्च को लॅायन्स क्लब ब्यावर क्लासिक ब्यावर की ओर से निःशुल्क यूरोलॉजी सर्जरी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। पीएमओ दिलीप चौधरी ने बताया कि इस निःशुल्क यूरोलॉजी सर्जरी कैम्प में ऑपरेशन डॉ0 रूचिर माहेश्वरी एवं एकेएच की सर्जिकल टीम करेगी। एकेएच टीम में डॉ0 दिलीप चौधरी, डॉ0सी0एल0भाटी, डॉ0 संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ शामिल रहेंगे। दवाईयां क्लब द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। ऑपरेशन 23 मार्च को एकेएच के ओ0टी0फर्स्ट में किया जाएगा। कैम्प केलिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0दिलीप चौधरी, डॉ0 सी0एल0भाटी एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं0 15 में किया जाएगा।

1 thought on “रखरखाव हेतु 19 मार्च को रहेगी विद्युत सप्लाई बंद”

Comments are closed.

error: Content is protected !!