अजमेर / विष्व रंगमंच दिवस एवं संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था नाट्यवृंद ने मुख्यमंत्री महोदया को पत्र लिखकर मांग की है कि जवाहर रंगमंच सभी अव्यावसायिक कला संस्थाओं को निःषुल्क अथवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराया जाए। जवाहर रंगमंच की दर अत्यधिक होने तथा अन्य कोई सुविधाजनक रंगमंच नहीं होने के कारण अजमेर में सांस्कृतिक गतिविधियों में कमी आई है और इससे यहां के कलाकार हतोत्साहित हुए हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि सूचना केन्द्र स्थित सभागार व खुले रंगमंच का भी सुधार कार्य शीघ्र करवाकर इन्हें भी निःषुल्क उपलब्ध कराने के आदेष जारी किये जाएं। साथ ही पंचषील स्थित चाणक्य स्मारक में बने खुले रंगमंच को विकसित कर उपयोग योग्य बनाने तथा सुभाष उद्यान वीर वाटिका में अनुपयोगी पड़े स्थान पर भी जयपुर की तर्ज पर एक लघु संगोष्ठी भवन व वृत्ताकार लघु गार्डन थियेटर विकसित किया जाए।