
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सांय 5 बजे राजकीय महाविद्यालय से वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा। यह रैली केसरगंज, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा रोड, रेल्वे स्टेशन से मदार गेट, गांधी भवन चूडी बाजार, नया बाजाद, नसियां जी से होते हुये चौपाटी के पास अनासागर जेटी पर समाप्त होगी, जहां पर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल द्वारा रंगोली सजावट के साथ पताका सजावट एवं दीपदान व महाआरती की जायेगी। शहर के सभी प्रमुख मंिदरों पर भी स्थानीय समितियों व विभिन्न समाजों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सहयोग से धर्म ध्वजा भी लगवाई जायेगी। मन्दिरों पर धर्म ध्वजा के साथ नवसम्वत्सर के बधाई पोस्टर भी लगाये जायेगें।
समारोह में मुख्य कार्यक्रम 31 मार्च नवसम्वत्सर के उपलक्ष में सुबह 8.00 बजे से शहर के प्रमुख्य चौराहों पर विशेष सजावट करवाकर नगरवासियों को तिलक लगाकर, मिठाई के साथ शुभकामना संदेश वितरित किये जायेगें। संस्कार भारती की ओर से प्रातः 5.45 बजे से मीरा बाई की छतरी, अनासागर चौपाटी पर शास्त्रीय संगीत व सूर्य को अर्धय दिया जायेगा।
समारोह में सभी वर्गों को सम्मिलित करने के लिए व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों के अलावा अलग अलग समाज के प्रतिनिधियों की बैठक व संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
चौराहे पर स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संध, राजस्थान शिक्षक संघ रूक्टा, भारतीय सिन्धु सभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद, भारत विकास परिषद, संस्कार भारती, केशव माधव परमार्थ संस्थान, शास्त्री नगर विस्तार विकास समिति, विवेकानन्द केन्द्र, स्वामी समूह, सप्तक व सेविका समिति, विद्या भारती सहित विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।
समिति की ओर से चिकित्सा शिविर 1 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से अपना घर व 3 अप्रेल को वृद्धाश्रम में आयोजित किया जायेगा।
स्थानीय दधीच वाटिका में आज विभन्न समाजों के प्रमुखों की एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् एवं विचारक श्री हनुमान सिंह ने अपने विचार प्रकट किये। उन्होने कहा कि नवसम्वतर का आयोजन हम सभी को मिलकर आयोजित करना है जिससे युवा पीढी हमारी संस्कृति को समझें एवं इस दिन हम सभी को अपने प्रतिष्ठनों व घरों पर सजावट करना चाहिये एवं सभी मिलकर पूजा अर्चना करें।
(निरंजन शर्मा)
संयोजक
मों. 9828171560