मतदान के संकल्प के साथ महिलाओं ने किया दीपदान

0203अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महिला मतदाताओं को जागरूक करने एवं लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक की भागीदारी सुनिश्चित करने गुरूवार शाम को आना सागर चैपाटी पर दीप दान कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कमेठी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल के नेतृत्व में किया गया। आनासागर चैपाटी पर साक्षरता विभाग, जनशिक्षण संस्थान, महिला एवं बाल विकास विभाग की सैकडो की संख्या में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान करने की शपथ दिलायी। इससे पूर्व स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा अजमेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में लोकतन्त्र में महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी को लेकर मुख्य कार्यकारी नगर निगम सी.आर. मीणा, नोडल अधिकारी दीप्ती शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।  अन्त में सभी महिलाओं ने मतदान करने के संकल्प के साथ आनासागर चैपाटी पर दीपदान किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बजरंगसिंह,जिला पर्यटन अधिकारी रतनलाल तुनवाल, जिला साक्षरता अधिकारी आबिद अली नकवी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वृतिका शर्मा ने किया।
अध्यक्ष स्वीप कार्यक्रम कमेटी एवं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जिला परिषद, अजमेर
error: Content is protected !!