साहिल, जय अम्बे व अपना घर वृद्धाश्रम को एल.सी.डी.टी.वी. प्रदान

DSC_8824संगीत को समर्पित नगर की जानीमानी सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर अपने कार्यक्रम ‘सिनेमा सफर 100 साल का’ के अवसर पर वृद्धाश्रमों को दिए गए सहयोग को लेकर अपने कार्यक्रम में एक जागरूकता उत्पन्न कर चुकी थी, उस दिन लोगों ने जाना की अजमेर में कितने समर्पण उके साथ कुछ वृद्धजन को पूर्णरूप से सम्भावित सुविधाएं प्रदान की जा रही है तथा उनकी हर विषम परिस्थित मे सहारा और सहयोग प्रदान कर जीवन के संध्याकाल में प्रकाष उत्पन्न किया जा रहा है।
21 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में पधारे हुए वृद्धाश्रम के प्रतिनिधि एवं वृद्धजन से प्रभावित होकर ए.आर.जी. समूह ने वृद्धाश्रम को ओर अधिक सहयोग देने की घोषणा की थी इसी उपलक्ष में दिनांक 4 अप्रेल 2014 को कला अंकुर संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में ए.आर.जी. के प्रतिनिधि श्री भरत खण्डेलवाल ने साहिल, जय अम्बे व अपना घर वृद्धाश्रम के प्रतिनिधियों को एल.सी.डी. 32 ईंच टी.वी. प्रदान किए, जो वृद्धाश्रमों में वृद्धजन को सुविधाएं प्रदान कर एक सुख का अनुभव प्रदान करेंगे ।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री कमलेन्द्र झा, अध्यक्ष रवि शर्मा, उपाध्यक्ष आनन्द गार्गीया, महासचिव विनिता चौहान, वरिष्ठ सदस्य अनिल जैन, श्याम नारायण माथुर, सुरेन्द्र सिंह शेखावत आदि सदस्य मौजूद थे ।

(विनीता चौहान)
महासचिव, कला अंकुर

error: Content is protected !!