प्रथम राधे मेमोरियल इन्टर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 23 अप्रैल से

basketballअजमेर। राधे स्पोर्ट्स फाउण्डेशन के तत्वाधान में प्रथम राधे मेमोरियल इन्टर स्कूल बास्केटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 23.04.2014 से 29.04.2014 तक स्थानीय ख्वाजा माॅडल स्कूल सिविल लाईन्स अजमेर  मंे फ्लड लाईट मे किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजक संदीप भार्गव के अनुसार अजमेर की युवा उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रथम राधे मेमोरियल इन्टर स्कूल बास्केटबाॅल फ्लड  लाईट टूर्नामेंट की शुरूआत की जा रही है ताकि पूर्व की भांति बास्केटबाॅल में अजमेर के युवा खिलाडि़यों को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे बढ़ने का सुअवसर मिले और  अजमेर की प्रतिभाऐं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अजमेर व देश का नाम रोशन कर सके।
पिछले दिनों अजमेर शहर में आयोजित प्रथम राधे मेमोरियल इन्टर स्कूल क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट, अजमेर वासियों के दिल में एक अमिट छाप छोडते हुए यादगार एवं शानदार सफल रहा है। विभिन्न खंेलो की उभरती प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से ही राधे स्पोर्टे्स फाउण्डेशन का गठन किया गया है। इसी कड़ी के तहत् राधे स्पोर्ट्स फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं आयोजक संदीप भार्गव ने प्रथम राधे मेमोरियल इन्टर स्कूल बास्केटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन करने का बीड़ा उठाया है।
भार्गव के अनुसार प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह मे जिले के बास्केटबाॅल से जुड़े अजमेर के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पुरूष एवं महिला खिलाडि़यों का सम्मान किया जाऐगा एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान किए जाऐगें।
टूर्नामेंट लीग कम नाॅक आऊट आधार पर खेला जायेगा। विजेता एवं उपविजेता को चल वैजयंती ट्राॅफी प्रदान की जायेगी साथ ही खिलाडि़यों को व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये जाऐगे। प्रतियोगिता के समस्त मैंच ख्वाजा माॅडल स्कूल ग्राउण्ड मे सायं 6 बजे से दूधिया रोशनी (फ्लड लाईट) में खंेले जाऐगंे।
प्रविष्टि फार्म हेतु श्री कमल पुट्टी, ख्वाजा माॅडल स्कूल, अजमेर में सायं 5 से 7 बजे तक (मो. 9829058672) एवं श्री किशोर बुआ जी.बी.आई, वैशाली नगर, अजमेर से प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक (मो. 9414004138) से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
प्रविष्टि फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 19.04.2014 तक रहेगी। प्रतियोगिता का ड्रा 20.04.2014 को सायं 5 बजे जी.बी.आई वैशाली नगर, अजमेर पर निकाला जाऐगा।
प्रतियोगिता आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
संदीप भार्गव (आयोजक)
राधे स्पोर्ट्स फाउण्डेशन
error: Content is protected !!