अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव ड्यूटी कर वापसी के दौरान सड़क हादसे में मृतक चुनाव कर्मी निसार अहमद के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की अनुशंसा की है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि मृतक चुनाव कर्मी निसार अहमद के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने के लिये निर्वाचन विभाग को अनुशंसा पत्र लिखा गया है। यह पत्र राज्य निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक जैन को भेजा गया है। श्री देथा ने शनिवार को राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में उपचाररत मतदान कर्मियों से भी मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिये कि सभी कर्मचारियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाये।