उर्स मेले के लिए समन्वय के साथ करें काम-देथा

dargaahअजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी उर्स मेले में अपनी ड्यूटी को पूरी सजगता एवं समन्वय के साथ अंजाम दें। मेले में आने वाले लाखों जायरीन को किसी तरह की परेशानी नहीं आए इस बात का खास ख्याल रखा जाए। श्री देथा मंगलवार शाम सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802वें उर्स के लिए लगाए गए अधिकारियों व समन्वयकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हमें जायरीन की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना है। किसी भी तरह की परेशानी से बचत्त्नद्घ ऽद्घ प्रश्ीं ह्मन्ञ् हृ’द्र ऽद्घ हृद्र Óत्त्द्र ऽद्रञ् ऽ:न्द्घ:ह्र
उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी करते वक्त मोबाईल हमेशा ऑन रखें तथा रिलीवर को चार्ज देने के बाद ही कार्यस्थल से रवाना हों। किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल उच्च अधिकारियों एवं संबंधित प्रभारी को सूचित करें। मेले में बडी मात्रा में खाद्य पदार्थ बेचे जाते हंै। फूड इंस्पेक्टर एवं समन्वयक यह ध्यान रखें कि खाद्य सामग्री ताजा हो और सही तरीके से बेची जा रही हो। किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए हमें इंतजामों पर नजर रखनी है और लोगों को सही सूचना उपलब्ध करानी है।
श्री देथा ने कहा कि दरगाह परिसर में कांच की बोतल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। इसी तरह कई और भी वस्तुए जो संदिग्ध प्रतीत हो उस पर नजर रखें। अपना कार्य धैर्य एवं मृदुभाषिता के साथ करें। जिस कर्मचारी को जो ड्यूटी पाइंट दिया गया है। वह उस पर तैनात रहे।
मेला मजिस्टे्रट श्री हरफूल सिंह यादव ने कहा कि मेले में जायरीन की सुविधा के लिए किए जा रहे इंतजाम तथा सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहने के लिए यह जरूरी है कि हम चौकन्ने रहे। जो भी कर्मचारी किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु देखता है तुरन्त उच्च अधिकारियों को सूचित करें। मोती कटला स्थित प्रशासनिक कैम्प पर फोन नम्बर 0145-2624163 एवं बुलंद दरवाजा स्थित कैम्प 0145-2624168 पर भी सूचना दी जा सकती है।
बैठक में सहायक मेला मजिस्टे्रट श्री ओमप्रकाश कसेरा, डॉ. राष्ट्रदीप यादव, श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं श्री बजरंग सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802वें उर्स की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।
श्री देथा ने बताया कि उर्स के दौरान वर्षा ऋतु की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ को समग्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह कायड विश्राम स्थली पर श्री भगवत सिंह राठौड़, ट्रांसपोर्ट नगर विश्रामस्थली पर श्री बजरंग सिंह चौहान, रेलवे स्टेशन पर श्रीमती सीमा शर्मा एवं रोडवेज बस स्टेण्ड पर श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी वर्षा की संभावना को मद्देनजर रखते हुए पूर्व वर्षों में चिन्हित स्कूलों व भवनों में जायरीन को ठहराए जाने की व्यवस्थाए सुनिश्चित करेंगे। इन स्कूलों व भवनों में स्टाफ भी तैनात किया जाएगा।

कुल की रस्म के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त
जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने उर्स मेले के दौरान आयोजित होने वाली कुल की रस्म पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किए है। इनकी डयूटी 5 या 6 मई को होने वाली रस्म के दौरान रहेगी।
श्री देथा ने बताया कि नगर निगम के सीईओ श्री सी. आर. मीणा, आरपीएससी के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बच्चानी को निजाम गेट से बुलंद दरवाजा व महफिल खाने का चौक का प्रभार दिया गया है। इसी तरह अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक श्री भरत कुमार शर्मा व तहसीलदार श्री गजराज सिंह सोलंकी को संदली मस्जिद से बेगमी दालान व अहाता ए नूर, जिला परिषद के एसीईओ श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्री बजरंग सिंह चौहान तथा प्रशिक्षु आईएएस श्री ओमप्रकाश कसेरा को जन्नती दरवाजा व शाहजानी मस्जिद, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आशुतोष गुप्ता, राजस्व मण्डल के उप निदेशक श्री हेमन्त स्वरूप माथुर तथा तहसीलदार श्री प्रवीण कुमार गूगरवाल को निजाम गेट से मोती कटला, एडीएम द्वितीय श्री यशोदानन्दन चौहान, एसडीएम डॉ. राष्ट्रदीप यादव व तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा को पायंती दरवाजा व आरकाट का दालान तथा राजस्व मण्डल के सदस्य श्री मोहम्मद हनीफ को दरगाह दीवान के साथ कुल की रस्म सम्पन्न होने तक कार्यपालक मजिस्टे्रट की जिम्मेदारी दी गई है।

24 घण्टे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे अधिकारी
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802वें उर्स में व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए अधिकारियों को 24 घण्टे ड्यूटी पर तैनात किया है। अधिकारियों की ड्यूटी चक्रानुसार बदलती रहेगी।
श्री देथा ने बताया कि बेगमी दलान से संदली मस्जिद तक कृषि उप निदेशक श्री पीसी शर्मा, जिला परिषद के सहायक निदेशक श्री मुकेश कुमार माथुर एवं कृषि अनुसंधान अधिकारी श्री भवानी सिंह को तैनात किया गया है। इसी तरह जन्नती दरवाजा व शाहजहांनी मस्जिद पर शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी श्री प्रदीप मेहरोत्रा, कृषि अनुसंधान अधिकारी श्री अमर सिंह गोदारा एवं श्री लक्ष्मण सिंह तैनात रहेंगे। पायंती दरवाजा व आरकाट दालान क्षेत्र में सांख्यिकी अधिकारी श्री रामगोपाल वर्मा, श्री फूल चन्द कुमावत एवं कृषि अधिकारी श्री कजोड़ मल कुमावत, महफिल खाने के सामने एवं सोन चिराग का क्षेत्र में नगर नियोजन विभाग के अनुसंधान सहायक श्री शिवसिंह राजपूत, जिला परिषद के सहायक अभियंता श्री नवीन सारस्वत एवं श्री मातादीन को जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों की ड्यूटी 30 अपे्रल से 10 मई तक रहेंगी। इसी तरह लेखाधिकारी श्री महेश चन्द अग्रवाल, सहायक लेखाधिकारी श्री धर्मीचन्द अरोड़ा एवं सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग श्री आलोक सक्सेना को रिर्जव टीम में रखा गया है।

error: Content is protected !!