प्रशिक्षण के साथ ऋण का भी लाभ दिलवाया जाए-देथा

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थाओं के अधिकारियों को कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ विभिन्न ऋण योजनाओं का भी लाभ दिलवाया जाए।
जिला कलक्टर श्री देथा मंगलवार को कलेक्टे्रट के समिति कक्ष में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं, महिलाओं एवं अन्य लोगों को रोजगार के लिए उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को बैंकों से लोन उपलब्ध करवाया जाए ताकि वे सीखे हुए हुनर के जरिए अपनी आजीविका कमा सकें।
जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा राजस्थान आजीविका मिशन के अधिकारियों से कहा कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जिले के लोगों को लाभ दिलाएं।
विकास संस्थान की निदेशक राका रानी उपाध्याय ने संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों तथा बजट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2014-15 में ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर, मेहंदी आर्ट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, डे्रस डिजाइनिंग, बैग मेकिंग, कम्प्यूटर टैली, हैण्डीक्राफ्ट, आरी तारी तथा कारपेट निर्माण आदि का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। बैठक में वर्ष 2014-15 के बजट के अनुमोदन सहित अन्य मुद्दों पर भी सहमति दी गई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्री बजरंग सिंह चौहान, अनुसूचित जाति विकास संस्थान की परियोजना प्रबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़, बैंक ऑफ बड़ौदा के डीआरएम श्री के.सी. अग्रवाल, लीड बैंक मैनेजर श्री एल.के. सिंघल एवं श्री नीरज भटनागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!