ख्वाजा साहब के उर्स में जुमे की नमाज शुक्र को, छठी 6 को

जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम : 22 कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त : सुरक्षा के माकुल इंतजाम
dargaah thumbअजमेर। प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 802वां सालाना उर्स साम्प्रदायिक सदभाव की नगरी अजमेर में बुधवार की रात्रि को चांद दिखाई देने के साथ ही प्रारम्भ हो गया। गुरूवार को उर्स की पहली रजब में शरीक होने के लिए देश के कोने-कोने से ख्वाजा के अकीदतमंदों का यहां आना शुरू हो गया। ख्वाजा साहब का 802वां उर्स आगामी 6 मई को छठी के दिन कुल के रसम के साथ ही सम्पन्न होगा। उर्स की औपचारिक समापन नौ रजब को बडा कुल 9 मई को होगा।
जिला कलक्टर व जिला दण्डनायक श्री भवानी सिंह देथा ने उर्स के मुबारक मौके पर शरीक होने वाले सभी जायरीन की सहूलियत के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए है। उर्स की कल 2 मई शुक्रवार को जुम्मे की नमाज होने से इस मौके पर भाग लेने के लिए भारी संख्या में जायरीन का अजमेर आना प्रारम्भ हो गया है। जिला दण्डनायक ने जुम्मे की नमाज के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से व्यापक इंतजाम किए है तथा कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 22 कार्यपालक मजिस्टे्रट दरगाह परिसर व इसके बाहर लगाए है। दरगाह, आसपास के क्षेत्र के अतिरिक्त कायड व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर भी जायरीन के जुम्मे की नमाज अता करने के लिए इंतजाम किए है।
पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने उर्स के दौरान चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के माकुल इंतजाम किए है इसके लिए अजमेर को सुरक्षा की दृष्टि से 6 सेक्टर मेें बांटा गया है प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी अनुभवी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक स्तर के सौ से अधिक अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है।
जिला कलक्टर ने नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सीआर मीणा को दरगाह के बुुलंद दरवाजा, लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़, देवस्थान आयोग के श्री गिरीश बच्चानी को दरगाह के महफिल गेट, अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ को बेगमी दालान, राजस्व मण्डल के सदस्य मोहम्मद हनीफ व उप निदेशक महिला एवं बाल विकास डॉ. बजरंग सिंह चौहान को जन्नती दरवाजा, आयुर्वेद विभाग केे अतिरिक्त निदेशक श्री आशुतोष गुप्ता को निजाम गेट, उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव व तहसीलदार श्री राजकुमार टाडा को पांयती दरवाजा, अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री यशोदानन्दन श्रीवास्तव व आईएएस प्रशिक्षु श्री ओमप्रकाश कसेरा को मोतीकटला, अजमेर विकास प्राधिकरण के विशेषाधिकारी श्री कृष्णावतार त्रिवेद्वी को छत्रि गेट, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा व तहसीलदार मदन सिंह हाडा व को फूल गली राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री हेमन्त स्वरूप माथुर को महेश मेडिकल, नला बाजार, उप पंजीयक श्री राजेश डागा व श्री काशीराम चौहान को कमानी गेट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल को सोलखम्बा, उप निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती सीमा शर्मा व तहसीलदार श्री प्रवीण कुमार गूगरवाल को देहली गेट से महावरी सर्किल तक कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी, सहायक कलक्टर पुष्पा देवी पंवार, प्रोटाकॉल अधिकारी श्री वीरेन्द्र वर्मा, आरआरटीआई की सहायक निदेशक नीतू यादव तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री दाताराम को आरक्षित कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया है।
उर्स मेला मजिस्टे्रट एवं अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल ंिसंह यादव ने आज विभिन्न विभागों व अधिकारियों की बैठक कर कल जुम्मे की नमाज के लिए किए जाने वाले इंतजामों को अंतिम रूप दिया। जलदाय विभाग द्वारा कल शुक्रवार को तीन बार पेयजल वितरित किया जाएगा। गर्मी की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से भी पूरे इंतजाम किए गए है।

महत्वपूर्ण नोड्ल अधिकारी के मोबाईल नम्बर
उर्स मेला मजिस्टे्रट श्री हरफूल सिंह यादव के मोबाईल नम्बर 9414123214, सहायक मेला मजिस्टे्रट आईएएस प्रशिक्षु श्री ओमप्रकाश कसेरा – 9829399933, सहायक मेला मजिस्टे्रट व उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव – 9887676642।

विभागीय नोड्ल प्रभारी अधिकारी के मोबाईल नम्बर
1. नगर निगम – मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सीआर मीणा – 9799397120
2. पुलिस विभाग – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर – श्री शरद चौधरी – 9414168680,
3. अजमेर विकास प्राधिकरण – सचिव – प्रियंका जोधावत – 9680511111
4. उत्तर पश्चिम रेलवे – डीसीएम – श्री वी.के. शुक्ला – 9001196951
5. पीएचईडी – अधीषण अभियंता – श्री वी.के. शर्मा – 7742603300
6. पीडब्ल्यूडी – अधीषण अभियंता – श्री बी.एल. बैरवा – 9414290741
7. ऐवीवीएनएल – अधीषण अभियंता – श्री एस.एस. मीणा – 9414004087
8. परिवहन विभाग – बीटीओ – श्री सुधीर बंसल – 9413250598
9. रोडवेज – जोनल मैनेजर – श्री पी.सी. गोयल – 9549653524
10. चिकित्सा विभाग – सीएमएचओ – डॉ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया – 9413364763
11. दूरसंचार विभाग – डीटी – श्री जी.एस. छाबडा – 9413395133
12. अजमेर डेयरी – एमडी – श्री गुलाब भाटिया – 9829120471
13. रसद विभाग – डीएसओ – श्री सुरेश सिंधी – 9928040567
14. डाक विभाग – सीनियर पोस्ट मास्टर – श्री रामअवतार – 9460929293
15. यातायात पुलिस – उप पुलिस अधीक्षक यातायात – श्री राजेन्द्र सिंह राव -9829260311
16. दरगाह नाजिम – सहायक नाजिम – डॉ. हाजी मोहम्मद आदिल – 9887189110
17. जनसम्पर्क विभाग – उप निदेशक – श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी – 9414002324

महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर
1. प्रशासनिक कैम्प मोतीकटला – 0145-2624163, प्रभारी अधिकारी श्री ओमप्रकाश कसेरा
2. मोती कटला पुलिस – 0145-2624162,
3. प्रशासनिक कैम्प बुलंद दरवाजा – 0145-2624168
4. पुलिस थाना बुलंद दरवाजा – 0145-2624166
5. नगर निगम मोती कटला – 0145-2422770
6. ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली – 0145-2441566, प्रभारीअधिकारी श्री बजरंग सिंह चौहान – 7568322222
7. कायड विश्राम स्थली – 0145-2787021, प्रभारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड – 9829234488
8. दरगाह तारागढ – प्रभारी अधिकारी श्री एन.के.गुप्ता – 8233788090
9. ढाई दिन का झोंपडा – प्रभारी अधिकारी श्री राष्ट्रदीप यादव
10. पाक जायरीन कैम्प – सेंट्रल गल्र्स स्कूल, प्रभारी अधिकारी श्री एल.आर. गूगरवाल – 9461069126

नगर निगम द्वारा जुम्मे की नमाज के लिए व्यापक इंतजाम
100 गलियों को टिनशेड से बंद किया जाएगा
अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 802वां सालाना उर्स की कल 2 मई को होने वाली जुम्मे की नमाज में शरीक होने वाले अकीदतमंदों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए है।
नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सीआर मीणा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि आवारा जानवरों की पूरी तरह से रोकथाम के लिए निगम द्वारा गत एक सप्ताह से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। सभी पशुपालकों को अपने पशुओं को बाडे में बंद रखने के लिए पाबंद किया गया है। कल शुक्रवार को दरगाह बाजार, नला बाजार, मोती कटला, धानमंडी, देहली गेट, मदार गेट , त्रिपोलिया गेट, ढाई दिन का झोंपडा व आसपास के क्षेत्रों में जहां नमाजी पंक्तिबद्घ बैठकर जुम्मे की नमाज अता करेंगे। इन मुख्य मार्गों पर खुलने वाली 100 गलियों को लोहे के टिनशेड लगाकर पूरी तरह से बंद किया जाएगा जिससे कोई भी जानवर किसी भी स्थिति में नहीं आए। प्रत्येक गली के मुहाने पर नामजद कर्मचारी व अधिकारी लगाए गए है इसके लिए 13 सेक्टर बनाए गए है और प्रत्येक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री मीणा ने बताया कि उर्स मेले की व्यवस्था के लिए 550 अस्थाई कर्मचारी नियुक्त किए गए है जिनमें 100 कर्मचारी आवारा जानवरों को पकडने व इसकी रोकथाम के लिए है। 450 अस्थाई सफाई कर्मचारी तीन पारियों में मेला क्षेत्र में 24 घण्टे सफाई व्यवस्था को अंजाम देंगे। निगम द्वारा ढाई दिन का झोंपडा व मोती कटला प्रशासनिक कैम्प पर भी अपना कैम्प स्थापित किया है। निगम के आयुक्त श्री नारायण लाल मीणा जिनके मोबाईल नम्बर – 900129113 हैं को मेला नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त 4 अन्य अधिकारियों को भी प्रभारी अधिकारी लगाया है।
उन्होंने बताया कि जुम्मे की नमाज के दिन लगाए जाने वाले जाप्ते के कर्मचारियों को संबंधित प्रभारी अधिकारी द्वारा आज उनके कार्य के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

विश्राम स्थलियों पर साढे 6 हजार जायरीन पहुंचे
IMG-20140501-WA0000अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802 वे सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए बडी तादाद में जायरीन अजमेर पहुंच रहे है। आज शाम तक कायड व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थलियों पर साढे 6 हजार से अधिक जायरीन पहुंच चुके है, जायरीन के आने का सिलसिला जारी है।
कायड विश्राम स्थली पर नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड ने बताया कि उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए बिजली, पानी, पुलिस, टेंट, एम्बुलेंस, बाथरूम, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की गई है। कायड विश्राम स्थली पर आज शाम तक कुल 106 वाहन पहुंचे है, जिनमें 100 बस, 4 मिनी बस एवं 2 जीप व कार शामिल है। इन वाहनों में कुल 5815 जायरीन कायड विश्राम स्थली पहुंचे है, जायरीन प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का लाभ ले रहे है।
ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली के व्यवस्था प्रभारी श्री बजरंग सिंह ने बताया कि आज शाम तक उर्स में शामिल होने के लिए 33 वाहन पहुंचे है, जिनमें 5 बसें, 2 ट्रक, 5 मिनी बस व 21 जीप शामिल है। इन वाहनों में कुल 865 जायरीन यहां पहुंचे है।

जुमे की नमाज : प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम
अजमेर। जिला प्रशासन ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802 वें उर्स की कल होने वाली जुमे की नमाज के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किये हैें। कायड़ व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर भी जायरीन के जुमे की नमाज पढऩे के लिए व्यवस्थाएं की गई है।
मेला मजिस्टे्रट श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जुमे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट तैनात किए गए है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने – अपने ड्यूटी पाइंट पर तैनात रहेंगे ताकि जायरीन को नमाज अता करने में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। दरगाह के आसपास व गलियों को विभिन्न सर्किल में बांट कर नगर निगम द्वारा अधिकारी लगाये गए है । श्री यादव ने गुरूवार को जुमे की नमाज व में की जाने वाली व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया और निरीक्षण किया।

राज्यपाल की चादर कल
राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा की ओर से गरीब नवाज ख्वाजा साहब की दरगाह पर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे चादर पेश की जाएगी।
राज्यपाल श्रीमती आल्वा ने गुरूवार को सायं जयपुर राजभवन में दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर परिसहाय श्री आनन्दवर्धन शुक्ला को सौंपी। श्री शुक्ला कल प्रात: अजमेर आएंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की चादर 3 मई को
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से ख्वाजा साहब की दरगाह पर शनिवार 3 मई को प्रात: 11 बजे चादर पेश की जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की ओर से उनके सहायक श्री शिवकुमार चादर पेश करेंगे।

error: Content is protected !!