सृष्टि के लिए गौ माता व बेटी जरूरी : संत रामबालकदास

20140501_123600ब्यावर। गोवर्धन धाम से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत रामबालकदास महाराज गुरुवार को ब्यावर पधारे। यहां मसूदा रोड स्थित शिव कॉलोनी में भगत परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया। संतश्री ने गौ रक्षा व बेटी बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सृष्टि को सुरक्षित रखने के लिए गौ माता और बेटी की सुरक्षा बेहद जरूरी है। संत ने राम और कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन को संयमित, मर्यादित व धाम्रिक बनाने का संदेश भी दिया। इस दौरान भजनों पर भक्त झूम उठे। महाराज ने हाल ही 24 कोस की पदयात्रा की है।
IMG_20140501_124536इनके द्वारा पुष्कर में विशाल गौशाला का निर्माण भी करवाया जा रहा है। महाराजश्री के सानिध्य में आगामी 29 जून से 5 जुलाई तक गोवर्धन धाम में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया जाएगा। इसमें श्रीधाम वृंदावन के कथावाचक पं. सतीशचंद पाराशर अपनी मधुर वाणी में कथा का अमृतपान कराएंगे। महाराज के ब्यावर पधारने पर ओमप्रकाश कच्छावा, गिरधर गोपाल कच्छावा, घनश्याम भाटी, हनुमान प्रसाद सिंगोदिया, प्रीतम दगदी, यतींद्र सिंगोदिया, जयप्रकाश सैनी, मनीष, सुमित सारस्वत, गंगा, गीता, साधना, पूजा भाटी, खुश्बू सोलंकी, अनिता, हेमंत, विजय चौहान सहित कई भक्तों ने माला पहनाकर स्वागत किया और चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
-सुमित सारस्वत, पत्रकार, ब्यावर

error: Content is protected !!