महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के वार्षिकोत्सव का समापन

girls engneeringअजमेर। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’’ऐपिस्टमिको’’ – 2के14 का रंगारंग समापन हुआ। सुबह कार्यक्रम का षुभारंभ विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं जैसे वाइटस्क्वायर, लेनगेमिंग, के द्वारा हुआ । हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आरगी-बारगी में छात्राओं ने वर्तमान परिपेक्ष्य में पर्यावरण के वैष्वीकरण पर पक्ष विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किये। अंताक्षरी में बॉलीवुड गानों पर छात्राओं ने खूब आनंद लिया ।
सांस्कृतिक संध्या का षुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि माननीया विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने द्वीप प्रज्जलन के साथ किया। स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं ने दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के गेस्ट ऑफ आनर ैीतप क्मअंदकमत ैपदही ैीमाींूंज। संध्याकालीन कार्यक्रमों का मुख्याकर्षण थीमबेस्ड युगल नृत्य एवं फैषन परेड रही। फैषन परेड में सेव गर्ल चाइल्ड, मोबाईल एप्लीकेषन, पेटरओटिक ग्लाईड ने छात्राओं, अभिभावकों का मन मोह लिया । समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं मंे विजयी छात्राओं को पारितोषिक वितरण किए गए। विजयी छात्राओं में वर्षा सिंघल ,संजना सिंह (वाइटस्क्वायर), सुरभि सोनी (लेनगेमिंग), मृदुला गोयल (हिन्दी वाद-विवाद), चारूल जोषी (स्पेलबाउण्ड), अनुरिता सिंह, चारूल जोषी (लिटरेरी क्विज) इत्यादि रहीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि महोदया ने महाविद्यालय की छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं निरन्तर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरणा दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एम.षर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं महाविद्यालय की छात्राओं, स्टाफ को कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए षुभकॉमनाए दी।

error: Content is protected !!