अजमेर / विष्व मजदूर दिवस के षुभ अवसर पर आज संस्कृति द् स्कूल में यह दिन अत्यंत हर्शोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त लेबर स्टाफ को ससम्मान बुलाकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना सिंह ने उनके कार्य की भरपूर सराहना की तथा उनके महत्व को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि वास्तव में उनकी लगन, ईमानदारी व परिश्रम के द्वारा ही विद्यालय का सफल संचालन किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधियों ने अपनी कक्षा के समस्त विद्यार्थियों की तरफ से उन्हें कार्ड देकर उनका सम्मान किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया।
विद्यालय के प्रषासनिक अधिकारी श्री आर.एस.पूनियाँ ने सभी मजदूर कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुये भविश्य में ईमानदारी, लगन एवं कर्तव्यनिश्ठा से विद्यालय के हित में कार्य करने की गुजारिष की। अन्त में समस्त मजदूर कर्मचारियों को स्वल्पहार वितरित किया गया तथा विद्यालय के षिक्षक / षिक्षिकाओं ने भी उन्हें धन्यवाद दिया।
ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी
प्राचार्य